अपनत्व अपनों से दूर नहीं जाने देता। ।। जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र (राजगढ़) जिला पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी के निर्देशन ए...
अपनत्व अपनों से दूर नहीं जाने देता।
।। जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र (राजगढ़)
जिला पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. सनम बी की अगुवाई में जिला परामर्शदाता श्रीमती रश्मि तिवारी, श्री घनश्याम मौर्य एवं श्रीमती मलिका खान के समक्ष आज 6 प्रकरण जिला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में रखे गये
इनमें 1-.भगवान सिंह पिता प्रेम सिंह सोंधिया निवासी भोजपुर थाना खिलचीपुर एवं ममता बाई पिता मान सिंह सोंधिया निवासी कोड़क्या थाना जीरापुर
2. अनोखबाई पिता जगन्नाथ वर्मा निवासी ग्राम रघुनाथपुरा थाना राजगढ़ एवं दिनेश पिता कालू हरिजन निवासी ग्राम बलदिया थाना राजगढ़
3. परीजा पति इरफान खां निवासी बारहद्वारी नाला राजगढ़ एवं इरफान खां पिता नबी बख्श निवासी बारहद्वारी नाला
4. संध्या पिता मोतीलाल दांगी पीपलिया कुलमी एवं रामलाल पिता बाबूलाल दांगी निवासी मढ़िया खेड़ी तहसील पिड़ावा जिला झालावाड़ राजस्थान
5. गायत्री पिता देवीलाल गिर निवासी ग्राम पालडी गोसाई थाना मलावर एवं माखन गिर पिता हरिगिर ग्राम गनियारी थाना नरसिंहगढ़*
*इन पांचों प्रकरणों में लगातार घंटों समझाने के बाद भी दोनों पक्ष अपनी गलतियों म सुधार करने को तैयार नहीं हुए आखिरकार इनको माननीय न्यायालय जाने की सलाह दी गई सभी हताश थे कि आज शायद सफलता नहीं मिलेगी पर जैसे ही छठा प्रकरण रीना पिता प्रेम सिंह निवासी सुठालिया हुकम पिता गंगाधर वर्मा निवासी माता मंडावर पति पत्नी के विवाद तथा दोनों के परिवारों में रुपयों के लेनदेन की लड़ाई का आया जिसमें 3 बच्चे सफर कर रहे थे उनकी पढ़ाई लिखाई नहीं हो पा रही थी जिनकी उम्र 5 वर्ष, 7 वर्ष,ओर 9 वर्ष के है जिन्हें श्रीमती रश्मि तिवारी, श्री घनश्याम मौर्य एवं श्रीमती मलिका बी ने अथाह मेहनत कर परिवार ओर भविष्य की ऊंच-नीच समझकर कई उदाहरण दे कर , बच्चों के भविष्य की चिंता कर समझाया गया दोनों पति पत्नी को पुनः एक कराया।*
दोनों ने अपनी गलतियां स्वीकार भी की
*समझौता होने से पति पत्नी ने विचार कर मिलन की राह पकड़ रिश्तों को एक सूत्र में बांधना स्वीकार किया एक दूसरे को माला पहनाई मिठाई खिलाई और बिखरा परिवार पुनः एक हुआ सभी परिवार परामर्श के परामर्शदाताओं केंद्र के सहयोजक श्री सतीष भटनागर आरक्षक संध्या यादव, श्री मोहन पिपलोटिया ने अपनी बेटी की तरह ससुराल के लिए यही से अपार खुशी के साथ बिदा किया सभी बिछड़े परिवार के मिलन से आज सभी का मन प्रसन्नता से ओतप्रोत हुआ ....*🙏
कोई टिप्पणी नहीं