जनसुनवाई में पेरालीगल वॉलंटियर ने आवेदनकर्ताओं की मदद कर निभाई अहम भूमिका। दिनांक 02/08/2022 मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई ...
जनसुनवाई में पेरालीगल वॉलंटियर ने आवेदनकर्ताओं की मदद कर निभाई अहम भूमिका।
दिनांक 02/08/2022 मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान काफी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्र की भीड़ देखने को मिली । जो अपनी समस्याओं को लेकर आए थे जिनकी सहायता के लिए कलेक्ट्रेट के बरामदे में ड्यूटी लगाई गई थी जो सभी लोगों की समस्या सुनकर सम्बन्धित अधिकारी, के नाम से उनके आवेदन बनाकर उनको दे रहे थे और कहाँ जाकर देना है रास्ता भी बता रहे थे ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय राजगढ़ से PLV केदार वर्मा ने भी जनसुनवाई के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाते हुए ग्रामीणों की बहुत सहायता की , उनके आवेदन लिखे ,उनकी फोटोकॉपी करवाकर दी । बुजुर्ग जो चलने में असहाय ,,कमजोर थे उन्हें केदार वर्मा हाथ पकड़कर साथ लेकर गए और आवेदन देंने के स्थान तक छोड़कर आए ।
कोई टिप्पणी नहीं