बेटी ने किया राजगढ़ जिले का नाम रोशन । दुबई में आयोजित एशिया पैसिफिक डांस प्रतियतोगिता में डबल्स केटेगरी में जीत हासिल की , राजग...
बेटी ने किया राजगढ़ जिले का नाम रोशन ।
दुबई में आयोजित एशिया पैसिफिक डांस प्रतियतोगिता में डबल्स केटेगरी में जीत हासिल की , राजगढ़ जिले के खैरासी गाँव के आर्मी मे पदस्थ प्रेम कुंभकार जी की सुपत्री प्रेकांशी कुंभकार ने जिन्होंने दुबई मे आयोजित एशिया पैसिफिक डांस प्रतियोगिता मे अपना परचम लहराकर जिले का नाम रोशन किया है ।
दुबई मे 12 से 15 अगस्त को डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें विभिन्न उम्र के लोगों के तीन कैटेगरी बनाई गई थी इसमें प्रेकांशी को डूएट कैटेगरी हिप होप डांस में विजेता घोषित किया गया , ग्रुप केटेगरी हिप हॉप में उप विजेता और ग्रुप बॉलीवुड डांस केटेगरी मे सेकंड रनर अप रही हे प्रेकांशी कुंभकार ने 13 से 17 उम्र की केटेंगरी मे भाग लिया था जिसमे उन्हे पुरुस्कृत किया गया । प्रेकांशी के पिता आर्मी मे पुणे मे पदस्त हे और प्रेकांशी 10th क्लास मे आर्मी पब्लिक स्कूल पुणे मे अध्ययनरत हे ।
बचपन से हीं प्रेकांशी की रुचि डांस मे थी और आगे वे देश के लिए एक आदर्श डांसर बनना चाहती हे ।
कोई टिप्पणी नहीं