जिले में जारी है यातायात जागरूकता अभियान *जिले की पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद...
जिले में जारी है यातायात जागरूकता अभियान
*जिले की पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध की गई कारवाई*
जिले में यातायात जागरूकता को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन में यातायात पुलिस राजगढ़ द्वारा लगातार स्कूलों एवं कालेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं साथ में जन सामान्य को भी लगातार यातायात नियमों की जानकारी देते हुए समझाईश दी जा रही हैंl
अभियान के दौरान जनसामान्य को मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है, गाड़ी तेज रफ्तार में ना चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन में बात ना करें एवं शराब पीकर ना चलाए इस हेतु लोगों को समझाईश दी जा रही हैl
अभियान के दौरान ही वाहन चेकिंग कर यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर मोटर साइकिल चलाने वाले तीन वाहन चालकों के खिलाफ MV Act की धारा 185 के अनुसार कार्रवाई की गई है, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा l जिले में यातायात जागरूकता एंव सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान सतत जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं