स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से आयोजित जिले के मुख्य समारोह उच्च शिक्षा एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली ...
स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से आयोजित
जिले के मुख्य समारोह उच्च शिक्षा एवं राजगढ़
जिला प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली
परेड की सलामी
उत्साह उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे मुक्त
आकाश में छोड़े और मुख्यमंत्री के
संदेश का किया वाचन
तेज वर्षा के बीच 8 प्लाटूनों के
जवानों ने किया अनुशास्ति पद संचालन
राजगढ़ 15 अगस्त, 2022
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली गई। आयोजित समारोह में उन्होंने उत्साह एवं उमंग के प्रतीक मुक्त आकाश में छोड़े और प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा लोकतंत्र के सेनानियों को शाल श्रीफल से सम्मान किया।
समारोह में एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल एवं होम गार्ड दल द्वारा तेज वर्षा के बीच हर्ष फायर किया एवं अनुशास्ति मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट में नगर रक्षक समिति के दल जूनियर रेडक्रास एवं स्काउट गाईड दल शामिल रहे।
इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सी.एम. राईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय एवं स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह के अंत में राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. यादव द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। आकर्षक मार्चपास्ट के लिए सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल को प्रथम, जिला महिला पुलिस बल को द्वितीय तथा विशेष सशस्त्र बल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में जूनियर रेडक्रास के दल को प्रथम, स्काउड गाईड दल को द्वितीय एवं नगर रक्षा समिति को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में प्रथम पुरस्कार स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी विद्यालय को, द्वितीय पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय राजगढ़ को तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा सी.एम. राईज स्कूल राजगढ़ को प्रदान किया गया।
इस मौके पर सांसद श्री रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक श्री बापूसिंह तंवर, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, लोकतंत्र के सेनानी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं