' स्वतंत्रता सप्ताह' क्या होगा ? ' हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी जिलों के समस्त सरकारी कार्यालय , सार्वजनिक प्र...
' स्वतंत्रता सप्ताह'
क्या होगा ?
' हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी जिलों के समस्त सरकारी कार्यालय , सार्वजनिक प्रतिष्ठान , शैक्षणिक संस्थान , व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों , गैर सरकारी संगठनों , रेस्टोरेंट , शॉपिंग कॉम्पलेक्स प्लाजा , पुलिस चौकी , थाना और निजी आवासों पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा ।
कब होगा ?
11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक ' स्वतंत्रता सप्ताह चलाया जाएगा ।
उद्देश्य
हर भारतीय के मन में स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति रखना देशभक्ति के साथ कृतज्ञता की भावना बढ़ाना ।
कोई टिप्पणी नहीं