Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

इंटरनेट वेबसाइट के माध्यम से अवैध रूप से एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने वाले गिरोह के विरुद्ध, क्राईम ब्रांच इंदौर की छापामार कार्यवाही।

Argalon Technologies Private Limited कंपनी के नाम से इंटरनेट वेबसाइट के माध्यम से अवैध रूप से  एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने वाले...

Argalon Technologies Private Limited कंपनी के नाम से इंटरनेट वेबसाइट के माध्यम से अवैध रूप से  एस्कॉर्ट सर्विस संचालित करने वाले गिरोह के विरुद्ध, क्राईम ब्रांच इंदौर की छापामार कार्यवाही।

आरोपियों के द्वारा www.harlothub.com, www.bedpage.co.uk, ibackpage.com, ebackpage.com आदि वेबसाइट को पाकिस्तान में रखकर, रिमोटली ऑपरेट कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के कई शहरों की महिलाओं की अश्लील आकर्षक प्रोफाइल बनाने व प्रोटीट्यूशन एवं Escorts सर्विस संबंधित कार्य किया जा रहा था।*

क्राइम ब्रांच इंदौर ने भंवरकुआ क्षेत्र की 401, साईराम प्लाजा बिल्डिंग में अवैध रूप से संचालित एस्कॉर्ट सर्विस पर कार्यवाही कर  मैनेजर सहित 08 आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

*✓आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही।*

इंदौर - दिनांक 06 अगस्त 2022-श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध रूप से अनैतिक देह व्यापार व यौन कृत्य का कारोबार संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर  प्रभावी कार्यवाही करने हेतु  निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(क्राइम) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर व एसीपी (सायबर) श्री निमेष देशमुख के द्वारा इंदौर शहर मे अवैध रूप से इंटरनेट के माध्यम से एस्कॉर्ट सर्विस एवं अनैतिक देह व्यापार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

        इसी कड़ी में *क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि भंवरकुआ क्षेत्र की साईराम प्लाजा बिल्डिंग में अवैध रूप से Argalon कंपनी के माध्यम से अवैध रूप से वेबसाइट के माध्यम से संचालित एस्कॉर्ट सर्विस दी जा रही है। जिसमें वेबसाइट पर महिलाओं के आकर्षक अश्लील फोटो एवं संपर्क नंबर उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।* प्राप्त सूचना की पुष्टि हेतु क्राईम ब्रांच ने रैकी की तो वहां पर कुछ गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिस पर  क्राईम ब्रांच टीम ने मुखबिर द्वारा बताए भंवरकुआ क्षेत्र स्थित 401 चौथी मंजिल साईराम प्लाजा बिल्डिंग पर छापामार कार्यवाही की गई, जहां मौके पर *कंपनी का मैनेजर 1.संतोष सोलंकी पिता देवी सिंह सोलंकी निवासी– 09,प्राइम पार्क लिंबोदी तेजाजी नगर इंदौर एवं साथी 2. पुष्पेंद्र ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह निवासी–22, गंगा नगर देवास 3. कुंदन सिंह सिन्हा पिता भगवान सिंह निवासी–270,प्लेटटिनम पैराडाइज इंदौर, 4.मानेंद्र सिंह पटेल पिता बादाम सिंह निवासी– विसी12 ट्रेजर विहार बिजलपुर इंदौर, 5.पवन गोस्वामी पिता रामबन निवासी–184 प्लेटिनम पैराडाइस इंदौर, 6. अमेय माइंदे पिता मिलिंद निवासी– 13बी तेजपुर गड़बड़ी राजेंद्र नगर इंदौर, 7. कृष्णपाल सिंह पिता महेंद्र प्रताप सिंह निवासी– 1014 स्कीम नंबर 51 संगम नगर इंदौर, 8.जितेंद्र जैन पिता राजेंद्र जैन  निवासी– 371 स्कीम न.54 विजय नगर इंदौर को पकड़ा गया।*

  क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पाया कि आरोपियों के द्वारा www.harlothub.com, www.bedpage.co.uk, ibackpage.com , ebackpage.com आदि वेबसाइट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के कई शहरों के लिंक्स बना रखे है जिस पर प्रॉस्टिट्यूशन एवं Escorts सर्विस देने के लिए संबंधितों द्वारा अश्लील आकर्षक फोटो, उम्र व संपर्क नंबर सहित प्रोफाइल बनाए जाते है। इसके लिए वेबसाइट द्वारा उनसे शुल्क डॉलर एवं बिटकॉइन में लिया जाता है।

             यह भी सामने आया है की वेबसाइट्स को पाकिस्तान में रखा गया है और रिमोट तरीके से उसको मेंटेन एवं डेवलप किया जाता है।

*आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध धारा 67, 67A, 85 आईटी एक्ट एवं 292, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  गिरफ्तार कर अपराध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*

कोई टिप्पणी नहीं