बैंक में राशि निवेश कराने के नाम पर पुरुस्कार के लिये चुने जाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी काली...
बैंक में राशि निवेश कराने के नाम पर पुरुस्कार के लिये चुने जाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी काली कुमार घोष को राज्य सायबर पुलिस इंदौर व्दारा जिला जामताड़ा झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार
· ICICI बैंक में निवेश कराने के नाम पर पुरुस्कार प्राप्त करने का झांसा देकर फरियादी से 23,62,000/- रुपये की धोखाधडी की घटना को साथियो सहित दिया था अंजाम,
· आरोपी के बैंक खाते में अपने हिस्से में प्राप्त 4,75,000/- रुपये की फ्राड राशि कराई गई है डेबिट फ्रीज,
· पूर्व में भी जामताड़ा झारखण्ड में आरोपी के विरुध्द पंजीबध्द है धोखाधड़ी के कई प्रकरण,
· साथियों के विरुध्द पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही आरोपी विगत तीन वर्षों से हो गया था भूमिगत्
· कई अन्य व्यक्तियों के साथ भी धोखाधड़ी कर आनलाईन रुपयों का फ्राड करने का है संदेह,
· शासकीय महिला इंटरकालेज जामताड़ा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है आरोपी,
· एनजीओ दृड़-संकल्प का संचालन कर अनुदान भी प्राप्त करता है आरोपी,
· काली कुमार घोष उच्च शिक्षा प्राप्त अपराधी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, योगेश देशमुख, राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा सायबर फायनेंसियल फ्राड के रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही कर निराकरण के हाल ही मे निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इंदौर, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के व्दारा बताया गया कि फरियादी प्रमोद वाकणकर पिता एम. एस. वाकणकर निवासी एमआईजी 148 इंदिरा नगर उज्जैन ने राज्य सायबर जोन इंदौर पर शिकायत की थी कि राजीव सक्सेना निवासी दिल्ली, प्रमोद शुक्ला निवासी जी-83 अली विहार दिल्ली, प्रदीप प्रसाद निवासी जी 83 अली विहार दिल्ली, सिमरन अरोरा निवासी दिल्ली, प्रिया अग्रवाल निवासी राम सुमीरण 13 फतेहपूरबेरी दिल्ली, आरएल परिहार निवासी जी 81 अली विहार दिल्ली, कालीकुमार घोष निवासी न्यु टाउन जमातरा झारखंड का नाम बताकर अज्ञात आरोपियों ने आवेदक को आईसीआईसी बैंक द्वारा पुरस्कार के लिए चुना जाना और फंड आँफ आईसीआईसी बैंक मे निवेश करने के नाम पर अलग –अलग मोबाइल नम्बरों से, अलग अलग दिनांक को, अलग-अलग बैंक खातो में कुल 23,62,000/- रूपये आवेदक से धोखाधडी पूर्वक जमा करा लिए, जो अपराध क्रं. 109/2019 धारा 419, 420, 120-बी भादवि 66-सी, 66-डी आई.टी.एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर अनुसंधान में लिया गया है।
आरोपी काली कुमार घोष पिता सिसिर घोष उम्र 56 लाल नि. न्यू टाऊन, जामतारा, के बैंक खाते में फ्राड की कुल राशि 4,75,000/- (चार लाख पचहत्तर) रुपये जमा कराए जाना पाया है। आरोपी काली कुमार घोष की अपराध में संलिप्ता पाई जाने से राज्य सायबर जोन इंदौर से निरीक्षक रामसुमेर तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनीषा पाठोदे, प्रआर 10 विजय बड़ोदकर की टीम को जामताड़ा झारखण्ड रवाना किया गया। टीम व्दारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी काली कुमार घोष पिता सिसिर घोष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैंक संबंधी दस्तावेज व चेक बुक इत्यादि जप्त किये गये है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामसुमेर तिवारी, निरीक्षक राजेन्द्रसिंह जाट, उप निरीक्षक मनीषा पाठोदे, प्रआर 10 विजय बड़ोदकर, आरक्षक विक्रांत तिवारी तथा आरक्षक दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।
Advisory –
v फायनेंसियल फ्राड की जानकारी मिलते ही त्वरित रुप से शिकायत करें,
v कभी किसी संदिग्ध मैसेज पर विश्वास कर KYC अपडेट, आधार, पैनकार्ड लिंक करने वाले मैसेज पर विश्वास ना करें,
v रिमोट एप जैसे टीम व्युवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट आदि किसी के कहने पर इंस्टाल ना करें,
v फोन पर बताए गए किसी खाते, मोबाईल नंबर या एप पर पेमेंट ना करें अपने बैंक में जाकर तस्दीक कर लें कि उनका ऑफिशियल एप कौन सा है।
v किसी भी प्रकार के प्रलोभन वाले संदेशों पर विश्वास ना करें।
v फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति व्दारा दिये गए निर्देशों का पालन कतई नही करें,
v क्यूआर कोड स्केन करने पर बैंक खाते से रुपये निकलते है,
v अपनी कोई भी फायनेंसियल जानकारी अथवा व्यक्तिगत जानकारी सोशल मिडिया पर शेयर नही करें।
कोई टिप्पणी नहीं