फर्स्ट बटालियन इंदौर में श्री सिमंधर स्वामी महिला संग द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए । अध्यक्ष भारती मूणत ने कार्यक्रम ...
फर्स्ट बटालियन इंदौर में श्री सिमंधर स्वामी महिला संग द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
अध्यक्ष भारती मूणत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया व कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित एसआई श्री दीपक मिश्रा जी राज नारायण मिश्रा जी रामनिवास यादव जी एसपी साहब व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही साथ उन्होंने भी सभी महिलाओं के साथ फलदार वृक्षारोपण करा तत्पश्चात कैंपस के अंदर ही तिरंगा यात्रा निकाली साथ ही साथ कम्युनिटी हॉल में आयोजित एक सुखद पारिवारिक वातावरण में वह जवान जो कई वर्षों से अपने घर परिवार से दूर हैं कोई तीज त्योहार नहीं मना पाए उनके साथ सभी महिलाओं ने रक्षाबंधन का त्यौहार पारंपरिक रूप से मनाया सभी जवानों का श्रीफल और मिठाई के साथ सम्मान किया ऐसा वातावरण देख सभी जवान प्रफुल्लित हो गए भावुक भी हो गए साथ ही साथ जवानों ने गाने भी गाए और गानों के साथ झूम उठे ।
अध्यक्ष श्रीमती भारती मुणत उपाध्यक्ष लीलावती जैन एवं चंचल जी जैन सचिव मीना शाह राखी जैन ने सभी का तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन एवं आभार माना ।
कोई टिप्पणी नहीं