Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

नई दिल्ली में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021 के सायबर क्राईम मैनेजमेंट केटेगरी के अंतर्गत डॉं. वरूण कपूर-अति. पुलिस महानिदेशक को उनके प्रोजेक्ट Cy-Cops को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।

डॉं. वरूण कपूर-अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा विगत 11 वर्षों से सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है । इस...

डॉं. वरूण कपूर-अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा विगत 11 वर्षों से सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है । इसी की एक अनूठी पहल थी प्रोजेक्ट Cy-Cops जिसके माध्यम से स्कूलों के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को दो दिवसीय कार्यशाला के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान कर सायबर एम्बेसेडर के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है । दिनांक 2 सितम्बर 2022 को नई दिल्ली में फिक्की द्वारा फिक्की मुख्यालय में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021 के सायबर क्राईम मैनेजमेंट केटेगरी के अंतर्गत डॉं. वरूण कपूर-अति. पुलिस महानिदेशक को उनके प्रोजेक्ट Cy-Cops को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया । पूर्व में भी वर्ष 2018 में यह अवार्ड डॉं. कपूर को प्राप्त हुआ था । दो बार यह अवार्ड पाने वाले पहले IPS officer बन गए हैं ।   

  डॉं. कपूर को यह अवार्ड श्री जी.के. पिल्लई, एडवाइजर, फिक्की कमेटी एवं पूर्व यूनियन होम सेक्रेटरी, भारत शासन, श्री प्रकाश सिंग पूर्व महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं आसाम एवं श्रीमती मंजरी जारूहार, एडवाइजर फिक्की कमेटी पूर्व प्रायवेट सिक्यूरिटी इंडस्ट्री द्वारा प्रदान किया गया । 

  डॉं. कपूर द्वारा बेस्ट प्रेक्टीस इन स्मार्ट पुलिसिंग के तहत कार्यशाला में भारत के विभिन्न राज्यों से उपस्थित हुये पुलिस विभाग एवं अन्य पेरा मिलिट्री फोर्स व प्रायवेट सेक्टर के लोगों को संबोधित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं