राज्य साइबर सेल इंदौर में पदस्थ निरीक्षक सोनल सिसोदिया ने आल इंङिया पुलिस गेम्स में कांस्य पदक किया अर्जित । अतिरिक्त पुल...
राज्य साइबर सेल इंदौर में पदस्थ निरीक्षक सोनल सिसोदिया ने आल इंङिया पुलिस गेम्स में कांस्य पदक किया अर्जित ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख , राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने निरीक्षक सोनल सिसौदिया को केरल में आयोजित 71 वी ऑल इंडिया पुलिस एक्वैटिक एंड क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2022 में कांस्य पदक प्राप्त करने पर बधाई दी गई । 71 वी ऑल इंडिया पुलिस एक्वैटिक एंड क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2022 केरल में दिनांक 17.08.2022 से दिनांक 21.08.2022 तक आयोजित की गई थी जिसमें भारत की 30 से अधिक पुलिस यूनिट्स की टीमों ने भाग लिया था जिसमें डाइविंग( गोताखोरी) की 1 मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग इवेंट में राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल झोनल कार्यालय इंदौर में पदस्थ निरीक्षक सोनल सिसौदिया ने कांस्य पदक अर्जित किया ।
निरीक्षक सोनल सिसौदिया द्वारा कांस्य पदक अर्जित कर राज्य सायबर सेल इंदौर एवं मध्यप्रदेश पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं