जिले के समस्त हाईवे को दुर्घटना रहित बनाने तीन सदस्यीय दल गठित सर्वे कर देगा रिर्पाट जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित राज...
जिले के समस्त हाईवे को दुर्घटना रहित बनाने
तीन सदस्यीय दल गठित
सर्वे कर देगा रिर्पाट
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
राजगढ़ 08 सितम्बर, 2022
जिले के समस्त हाइवे के ब्लेक स्पॉट को चिन्हित करने तीन सदस्यीय टीम सर्वे कर मार्गो और ब्रिज के अत्यधिक अथवा कम घुमावदार होने एवं दुर्घटनाओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। ताकि जिले में सडक दुर्घटनाओं में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हो। टीम में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिला परिवहन अधिकारी शामिल रहेंगे। यह निर्णय आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री रोड़मल नागर ने की। इस मौके पर विधायक राजगढ़ श्री बापूसिंह तंवर, विधायक ब्यावरा श्री रामचन्द्र दांगी, राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों को गंभीर विचार-विमार्ष के दौरान नेशनल हाइवे के अधिकारियों को हइवे के कनेक्टिंग स्थलों को दुर्घटना रहित बनाने के लिए सख्त निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा दिए गए। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि सड़क दुर्घटनाओं और इससे में व्यक्तियों की होने वाली मृत्यु में उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने धारा-133 के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नेशनल हाईवे पर भूमरिया-पपडेल की कनेक्टिं ऊची होने और खुरी में नीची होने से दुर्घटनाएं होने के कारण मार्गो का तत्काल निरीक्षण करने टीम को निर्देशित किया गया। साथ ही सड़क मार्ग निर्माण एजेन्सियों को सड़क दुर्घटनाओं वाले मार्ग स्थलों को चिन्हित करने, कॉमन डी.पी.आर. बनाने तथा शीघ्रतिशीघ्र कार्य कराया जाने निर्देषित किया गया।
बैठक में वाहनों को अधिक स्पीड से चलाने में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने, राजगढ़ नगर में सड़क दुर्घटनाएं रोकने एन.एच.-52 पर बायपास बनाने एवं सर्विस रोड बनवाने, राजगढ़ नगर के सब्जी बाजार को शिफ्ट करने, नरसिंहगढ़ से ब्यावरा के बीच विद्युत व्यवस्था करने, नेशनल हाईवे भोपाल रोड पर बाईहेड़ा एवं उसके आसपास अत्यधिक एक्सिडेन्ट होंने, हाईवे पर गावों के मुख्य मार्ग से दुर्घटना रहित जोड़ने, हाइवे के किनारे जल भराव नहीं हो, के लिए पक्की नाली निर्माण कराने तथा तकनीकि कमियां नही रखने और हाइवे के किनारे एन.एच. की भूमि से अतिक्रमण हटाने आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर विधायक श्री बापूसिंह तंवर एवं विधायक श्री रामचन्द्र दांगी सहित समिति सदस्यों द्वारा मार्गो को दुर्घटना रहित एवं सुरक्षित आवागमन व्यवस्था के लिए अपने-अपने सुझाव भी बैठक में रखे गए।।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
कोई टिप्पणी नहीं