(अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम) *साक्षरता अनिवार्य है निरक्षरता लजाती है* सोचिए, जब आपके माता-पिता कि...
(अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम)
*साक्षरता अनिवार्य है निरक्षरता लजाती है*
सोचिए, जब आपके माता-पिता किसी बैंक की लाइन में खड़े हो और पैसे निकालना हो, वे अपने हाथ से फार्म न भर सकें, किसी और की मदद लेना पड़े । इसी प्रकार जब आपके घर में टीवी हो और आपको उसके चैनल बदलना हो अपने मनपसंद कार्यक्रम को देखने के लिए लेकिन आपको रिमोट कंट्रोल के फंक्शन चलाना नहीं आते हो। ऐसे ही अनेक उदाहरण है, जिस समय साक्षरता के अभाव के कारण लज्जा महसूस होती है, इसलिए हम कह सकते हैं कि, साक्षरता अनिवार्य है निरक्षरता लजाती है। उक्त वक्तव्य शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में 8 सितंबर 2022 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मीनल श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बालिकाओं से कहे।
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की मासिक कार्ययोजना के पालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन में 8 सितंबर 2022 को राजगढ़ नगर में स्थित शासकीय कन्या शाला स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन मुख्य अतिथि मीनल श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशेष अतिथि रुचि पांडे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड जिला न्यायालय राजगढ़ तथा रितु प्रजापति जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला राजगढ़ के विशेष आतिथ्य में एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि मीनल श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बालिकाओं को शिक्षा एवं साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए संपूर्ण साक्षर बनने एवं समाज व देश को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए शिक्षा का महत्व बताया, यह भी बताया कि हमारा राज्य पूर्ण साक्षर राज्य नहीं है, साक्षरता का प्रतिशत वर्तमान में भी बहुत कम है, आप लोग देश का भविष्य हो, जब आप साक्षर बनेंगे तो समाज को साक्षरता के प्रति जागरूक भी करेंगे, चूंकि आप एक महिला भी हो और जब एक महिला साक्षर होती है तो वह, पूरे कुटुंब को साक्षर बना देती है। आपने पाया होगा जब हम निरक्षर होते हैं उस दशा में हमें हर समय कहीं ना कहीं लज्जा का आभास होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि रितु प्रजापति द्वारा भी बताया गया कि, शिक्षा की जड़ कड़वी है लेकिन, फल उसके अति मीठे हैं, साथ ही उन्होंने जिला न्यायालय राजगढ़ में संचालित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आमजन, गरीब, असहाय व्यक्तियों के लिए निशुल्क प्रदान करने वाली सेवाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर कन्या शाला राजगढ़ की प्राचार्य हेमलता हाडा व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं