Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

ICICI बैंक का अधिकृत अधिकारी बताकर 2,00,000 / - रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को राज्य सायबर पुलिस इंदौर द्वारा जिला जामताड़ा झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार

ICICI बैंक का अधिकृत अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन में समस्या के निराकरण करने के लिये ओटीपी के माध्यम से 2,00,000 /...


ICICI बैंक का अधिकृत अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन में समस्या के निराकरण करने के लिये ओटीपी के माध्यम से 2,00,000 / - रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी अर्जुन राणा को राज्य सायबर पुलिस इंदौर द्वारा जिला जामताड़ा झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड में आ रही समस्या के निराकरण के लिये स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर फरियादी को झांसा देकर 2,00,000 / - रुपये की धोखाधड़ी की घटना को साथियों सहित दिया था अंजाम , 

=चार से अधिक भाषाओं का जानकार कक्षा 8 वी तक शिक्षित है आरोपी , .

 =जामताड़ा के दुरस्य ग्रामीण क्षेत्र का है निवासी बैंगलोर में रहकर साथियों सहित करता है सायबर अपराध , .

 =कई अन्य व्यक्तियों के साथ भी धोखाधड़ी कर आनलाईन रुपयों का फ्राड करने का है संदेह , 

=पुलिस दबिश के दौरान परिजन करते रहे गुमराह , दूसरी और आरोपी को अंधेरे का लाभ उठाकर भागते घेराबंदी कर पकड़ा गया । योगेश देशमुख , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक , राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा सायबर फायनेंसियल फाड के रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही कर निराकरण के हाल ही में निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इंदौर पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह के व्दारा बताया गया कि फरियादी राजेन्द्र पिता अम्बालाल बैण्डवाल निवासी लाला का बगीचा बेरता धर्मशाला के पास परदेशीपुरा इंदौर ने राज्य सायबर जोन इंदौर पर शिकायत की थी कि आवेदक के क्रेडिट कार्ड के संचालन में आ रही परेशानी का निराकरण करने के नाम पर ICICI बैंक के अधिकृत अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर लिंक भेजकर OTP के माध्यम से 2,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर राज्य सायबर जोन इंदौर पर अपराध क्रं . 158/2021 धारा 419 , 420 भादवि 66 - डी आईटीएक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया । 

अपराध अनुसंधान के दौरान आरोपी अर्जुन राणा पिता छोटेलाल नि . गोवा कोला जिला जामताड़ा झारखण्ड व्दारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त सायबर अपराध घटित करना पाया जाने से राज्य सायबर जोन इंदौर से निरीक्षक रामसुमेर तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनीषा पाठोदे , प्रआर 10 विजय बडोदकर की टीम को जामताड़ा झारखण्ड रवाना किया गया । टीम व्दारा आरोपी के निवास स्थान गोवा कोला पहुंचकर प्रभावी दबिश दी गई । आरोपी के परिजन पुलिस को गुमराह करते रहे , दुसरी ओर आरोपी अर्जून राणा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामसुमेर तिवारी , निरीक्षक राजेन्द्रसिंह जाट , उप निरीक्षक मनीषा पाठोदे , प्रआर 10 विजय बड़ोदकर आरक्षक विक्रांत तिवारी , आरक्षक महावीर परिहार तथा आरक्षक दिनेश की सराहनीय भूमिका रही ।  

Advisory

 * फायनेंसियल फ्राड की जानकारी मिलते ही त्वरित रूप से शिकायत करें , 

* कभी किसी संदिग्ध मैसेज पर विश्वास कर KYC अपडेट , आधार , पैनकार्ड लिंक करने वाले मैसेज पर विश्वास ना करें , रिमोट एप जैसे टीम व्यवर , एनीडेस्क , क्विक सपोर्ट आदि किसी के कहने पर इंस्टाल ना करे ,  

* फोन पर बताए गए किसी खाते , मोबाईल नंबर या एप पर पेमेंट ना करें अपने बैंक में जाकर तस्दीक कर लें कि उनका ऑफिशियल एप कौन सा है । किसी भी प्रकार के प्रलोभन वाले संदेशों पर विश्वास ना करें । 

* फोन काल पर अज्ञात व्यक्ति व्दारा दिये गए निर्देशों का पालन कतई नहीं करें .

* क्यूआर कोड स्केन करने पर बैंक खाते से रुपये निकलते हैं 

* अपनी कोई भी फायनेंसियल जानकारी अथवा व्यक्तिगत जानकारी सोशल मिडिया पर शेयर नहीं करें । 

कोई टिप्पणी नहीं