PM के जन्मदिन पर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ शुरू, भाजपाइयों ने किया रक्तदान प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ...
PM के जन्मदिन पर ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ शुरू, भाजपाइयों ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ‘रक्तदान पखवाड़ा शुरु
राजगढ़। देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी और सरकार की तरफ से ये कार्यक्रम आयोजीति किए गए। सांसद प्रतिनिधि बबलू पटेल ने मंगल भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। पीएम मोदी के जन्मदिन पर यह रक्तदान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंगल भवन राजगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर मे कई भाजपा नेताओं ने रक्तदान किया । जिसमे कलेक्टर हर्ष दीक्षित ,पूर्व विधायक रघुनन्दन शर्मा , पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे ।
*रक्तदान में भारत बना सकता है विश्व रिकॉर्ड*
एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक भारत के पास ब्लड यूनिट को स्टोर करने की पर्याप्त क्षमता है। उम्मीद है कि रक्तदान में लोगों ने यदि बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तो भारत विश्व रिकॉर्ड बना सकता है। आधिकारिक सूत्र ने बुधवार को कहा कि हम डोनेटर्स (दानदाताओं) को प्रेरित करने और एक डेटाबेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे बार-बार दान कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं