Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

प्रतिष्ठित कंपनी के ROSL/ROSCTL लायसेंस को फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से तैयार कर धोखाधडी करने वाले गिरोह का आरोपी सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।

पीथमपुर की प्रतिष्ठित कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के ROSL/ROSCTL लायसेंस को फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से तैयार कर धोखाधडी करन...



पीथमपुर की प्रतिष्ठित कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के ROSL/ROSCTL लायसेंस को फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से तैयार कर धोखाधडी करने वाले गिरोह का आरोपी सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।

1- 01 करोड 25 लाख से अधिक राशी की धोखाधडी करने वाला आरोपी मात्र 12 कक्षा तक हैं शिक्षित ।
2- कई प्रतिष्ठित व्यवसायिक कंपनी/फर्म को अपना निशाना बनाकर करोडो रुपयों की ठगी गर चूके हैं आरोपी।
3- फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुर श्री हरीश आहूजा के साथ 27 करोड की ठगी के प्रकरण में थाना फरिदाबाद हरियाणा में गिरफ्तार हो चूके हैं आरोपी व गिरोह के अन्य साथी ।
4- वर्तमान में आरोपी, उसका भाई व बहन एवं गिरोह के सदस्य अन्य मामले में तिहाड जेल में हैं बंद ।
5- डिजीएफटी की बेब साइटस से कंपनियों की IEC (Import Export Certificate)  लायसेंस की जानकारी लेकर फर्जी DSC (Digital Signature Certificate) बनाकर करते थे करोडो रुपए का फर्जीबाडा ।
6- आरोपी एवं गिरोह के विरुध्द दिल्ली, हरियाणा एवं चैन्नई में दर्ज हैं अपराधिक प्रकरण।
7- पुछताछ में आरोपी द्वारा पीथमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स का फर्जी DSC (Digital Signature Certificate)  तैयार कर कारित की थी उक्त घटना।

  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर पुलिस श्री योगश देशमुख द्वारा सायबर अपराधों एवं वरिष्ट कार्यालयों से प्राप्त षिकायतो में त्वरित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे। दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा बताया राज्य सायबर सेल इंदौर में  दिनांक 17-12-2020 को आवेदक  पवन कुमार वर्मा वाईस प्रेसिडेंट  Pratibha syntax  LTD पीथमपुर धार  से राज्य सायबर सेल झोनल कार्यालय इंदौर मे Pratibha syntax  LTD के लेटरहेड पर एक लिखित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमे Pratibha syntax  LTD के ROSL/ROSCTL लाईसेंस  संख्या 10 कुल कीमत एक करोड़ पच्चीस लाख उनसत्तर हजार तीन सो छप्पन रूपये धोखाधड़ी पूर्वक अन्य कंपनी को बिना उनकी सहमती के ट्रांसफर होने के संबंध मे शिकायत की गई जिसकी शिकायत जाँच में पाया गया कि प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी लिमीटेड के आई0ई0सी0 नं से जुड़ी नई डी0एस0सी0 तैयार कर उक्त लाईसेंस ब्लेक कर्व कंपनी बदलापुर ईस्ट  थाणे महाराष्ट्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रांसफर किये गये। अतः शिकायत में प्रारंभिक जाच पश्चात आवेदक की कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमीटेड पीथमपुर धार  की कंपनी के आई0ई0सी0 से जुड़े डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट  के अनाधिक्रत उपयोग करने वाले एव अन्य सहयोगी के खिलाफ अपराध क्रंमाक 46/2021 धारा 66 सी 66डी 74  आईटी एक्ट 420 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
अनुसंधान के दौरान अपराध में प्राप्त साक्ष्यों का गहनता से अवलोकन करने पर पाया गया की उक्त अपराध आरोपीयों के ठिकाने दिल्ली एनसीआर में होना पाए गए मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम निरी0 राशिद अहमद उप निरी संजय चौधरी व अन्य के द्वारा दिल्ली में इनके ठिकानों पर दबिश दी जहॉ से टीम को कई अहम सुराग हासिल हुए जिसमें प्रवीण अग्रवाल पिता हरिशचंद्र अग्रवाल नि0 गीताजली पार्क दिल्ली तथा इसके गिरोह क अन्य सदस्य गणेश भुषण नि0 कर्नाटका, मनीष अग्रवाल (भाई), राधिका अग्रवाल(बहन), प्रवीण उर्फ मनोज राणा नि0 दिल्ली, गौतम कोहली नि0 दिल्ली, अनिल जैन नि0 दिल्ली एवं सुरेज जैन नि0 चैन्नई के साथ मिलकर प्रतिभा सेंटेक्स लिमिटेड पीथमपुर के ROSL/ROSCTL सर्टीफिकेट को स्वयं द्वारा बनाई गई फर्जी ब्लेक कर्व मुम्बई कंपनी को 01 करोड 25 लाख से अधिक ट्रांसफर कर लिया जाना बताया गया ओर इनके द्वारा फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुर श्री हरीष आहूजा के साथ 27 करोड की ठगी करना ज्ञात हुआ जिस संबंधं के प्रकरण में थाना फरिदाबाद हरियाणा में गिरफ्तार होने की सूचना प्राप्त हुई । आरोपी प्रवीण अग्रवाल पिता हरिशचंद्र अग्रवाल नि0 गीतांजली पार्क दिल्ली से पुछताछ करते पुछताछ में आरोपी द्वारा पीथमपुर की प्रतिभा सिंटेक्स का फर्जी DSC (Digital Signature Certificate) तैयार कर कारित करना स्वीकार किया। जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में अनुसंधान जारी हैं। 

सम्पूर्ण अनुसंधान कार्यावाही में निरी0 राशीद अहमद उप0 निरी0 संजय चौधरी, प्रआर0 विवेक मिश्रा,  प्रआर0 विजय बडोदकर  आर0 गजेन्द्रसिहं राठौर, आर0 राकेश बामनिया, आर0 महावीर परिहार व आर0 राहुल भौसले का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं