शारदीय नवरात्रि में सब राजगढ़ नगर की मेड़तवाल महिला मंडल के द्वारा A1 गार्डन में परंपरागत गरबा उत्सव और डांडिया उत्सव का आयोजन कि...
शारदीय नवरात्रि में सब राजगढ़ नगर की मेड़तवाल महिला मंडल के द्वारा A1 गार्डन में परंपरागत गरबा उत्सव और डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। विगत 11 सालों से मेड़तवाल महिला मडल इस आ रहा है। तरह के आयोजन करते
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव में सभी वर्गों को महिलाओं एवं बालिकाओं ने जोर-शोर से हिस्सा लिया। गुजराती वेशभूषा में सजी धजी महिलाओं ने बहुत ही शानदार गरबा एवं डांडिया की प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य कार्यक्रम का लोग उपस्थित रहे एवं लुत्फ लिया ।
छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी। ॥ कार्यक्रम का प्रारम्भ मां फलौदी की
पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम के अन्त में मां फलौदी की आरती समाज के सभी लोगों ने सामूहिक रूप से की तथा प्रशादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
कोई टिप्पणी नहीं