भारत को एक माला मे पिरोने के उद्देश्य से श्री राहुल गांधी एवम कांग्रेस पार्टी द्वारा देश मे निकाली जा रही " भारत जोड़ो यात्...
भारत को एक माला मे पिरोने के उद्देश्य से श्री राहुल गांधी एवम कांग्रेस पार्टी द्वारा देश मे निकाली जा रही " भारत जोड़ो यात्रा " से प्रेरणा लेकर ब्यावरा के लोकप्रिय एवम संवेदनशील विधायक श्री रामचंद्र दांगी एवम समस्त कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र मे भी " गाँधी चौपाल एवम जनसंपर्क यात्रा " निकाली जा रही है! आज यात्रा लोधीपुरा, खरेटिया, कोडियाखेड़ी, रामपुरिया, झरखेड़ा, पाडली महाराजा,चारखेड़ी,मानकी, पीपल्याखेड़ी मे पहुची..!!
जहा कांग्रेस नेताओ द्वारा राहुल गाँधी जी की भारत जोड़ो यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे लोगो को शामिल होने हेतु अपील की..!! इस मौके पर ब्यावरा विधायक श्री दांगी को ग्रामीण जनो द्वारा गाँव की प्रमुख समस्याएं बताई गई जिसमें वर्तमान में खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है साथ ही गांव की सड़कें खराब व नालिया गंदी भरी हुई है सिसी रोड खुदा हुआ है जिस पर विधायक महोदय ने समस्याओं को जानकर तत्काल अधिकारियों को निराकरण हेतु अवगत करवाया.!!
यात्रा में शामिल पूर्व विधायक श्री पुरुषोत्तम दांगी, श्री विजय बहादुर सिंह जी, श्री महेंद्र यादव जी, श्री कपिल शिवहरे जी, श्री विश्वनाथ दांगी जी, श्री मोतीलाल जी अन्ना साहब, श्री विष्णु गुर्जर, श्री अर्पित शर्मा, श्री कैलाश बारोठ, गंगा चौहान जी,श्री रामनारायण भारती, श्री निपेन्द् सोलंकी, श्री शिव अहिरवार, श्री फुलसिंह वर्मा, श्री जगदीश जाटव, श्री फुलसिंह रजक, श्री कान्हा वर्मा, श्री सूरज दांगी, श्री दीपक पराशर जी, श्री पवन गुर्जर, श्री हेमराज भिलाला, श्री राधे सोंधीया, श्री अनीस खान, श्री महेश सोंधीयाँ, श्री राजू सोंधीयाँ, श्री राहुल चौहान जी मौजूद रहे..!!
कोई टिप्पणी नहीं