विद्यालयों का समय बदला शीत ऋतु में निरंतर गिरते तापक्रम के मद्देनजर कलेक्टर ने दिए निर...
विद्यालयों का समय बदला
शीत ऋतु में निरंतर गिरते तापक्रम के
मद्देनजर कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसोरिया को निर्देशित किया है कि जिला अन्तर्गत शीतऋतु एवं तापमान में आ रही गिरावट और छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एक पाली में संचालित जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय (सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई.सहित) शालाओं को प्रातः 09:00 बजे के पूर्व तथा ऐसी शालांए जो स्थान आभाव के कारण दो पाली में संचालित है। उनको प्रातः पाली को प्रातः 08:00 बजे के पूर्व संचालित नहीं किया जाए । दो पाली की शालाओं में सीनियर छात्रों का समय यथासंभव प्रातः पाली रखा जाए।
कोई टिप्पणी नहीं