जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वधान में जिला राजगढ़ कस्तूरबा बालिका छात्रावास की बालिक...
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वधान में जिला राजगढ़ कस्तूरबा बालिका छात्रावास की बालिकाओ को साइबर क्राइम के बारे में बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया उन्हें बताया गया कि कैसे बालिकाएं साइबर क्राइम का शिकार होती है उन से कैसे बचा जाए और बालिकाओं के प्रश्नों का उनकी जिज्ञासाओं, परेशानियों का हल बताया गया बाल कल्याण समिति से श्रीमती रश्मि तिवारी श्री मति निशा कृपे श्री सजन सिंह राजपूत सायबर सुरक्षा ट्रेनर शकिर अंजुम ने अनेक ऐसे उधारण द्वारा,एक्ट के आधार पर समझाइश दी बालिकाओं की जिज्ञासाओं को उनके प्रश्नों के जवाब दिए साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए। श्री मती रश्मि तिवारी ने बताया की न्याय सब के लिए ,न्याय पाना हमारा मूल अधिकार है लोक अदालत की महत्ता को भी बताया कैसे कोई गरीब भी निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है विशेष सहयोग स्टेट लेबल मास्टर ट्रेनर श्री घनश्याम मौर्य (डाइट) कस्तूरबा बालिका छात्रावास अधीक्षिका,श्री मती कृष्णा गढ़वाल,सहायक अधीक्षिका सु.श्री रश्मि पंचोली पी. एल.वी.श्री आनंद क्रपे श्री मती प्रिया राजपूत छात्रावास स्टाफ भी मौजूद था..
साइबर सुरक्षा जागरूकता ही बचाव है – शकील अंजुम ( साइबर ट्रेनर )
स्कूल छात्राओं को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी ।
छात्राओं ने जाने ऑनलाइन सुरक्षा के तरीके ।
एक्सपर्ट ने बताए साइबर क्राइम से बचने के तरीके ।
कोई टिप्पणी नहीं