""नेवज तट पर दीपदान और नेवज आरती का आयोजन"" प्रति वर्षानूसार इस वर्ष भी बेकुंठ चौदस त्योहार के अवसर पर ...
""नेवज तट पर दीपदान और नेवज आरती का आयोजन""
प्रति वर्षानूसार इस वर्ष भी बेकुंठ चौदस त्योहार के अवसर पर "नेवज समग्र विकास समिति" के आह्वान पर राजगढ़ नगर के धर्मप्रेमी नागरिको और महिलाओ द्वारा मोक्ष और मंगल कामना को लेकर नेवज तट पर नेवज मय्या की भव्य महाआरती कर नेवज मैया को सुहाग शृंगार अर्पित करके पूजा अर्चना कर चुनर ओड़ाई गई साथ ही आटे के बने दीपको को जलाकर नदी मे प्रवाहित कर दीपदान किया गया, एस मौके पर अपनी जीवन दायनी नेवज नदी को स्वच्छ रखने की सभी नागरिको ने शपथ ली.
इस अवसर पर पुर्व विधायक श्री रघुनन्दन शर्मा, बमबम आश्रम के बमबम महाराज, नेवज समग्र विकास समिति के अध्यक्ष श्री साकेत शर्मा, श्री दिनेश नागर, श्री आर सी नागर, श्री राजेन्द्र जोशी काका, श्री शफीक गामा, श्री पप्पू मकवाना, श्री दौलत पँवार, श्री रघुराज भुषण, श्री प्रांजल खुजनेरी, श्री ब्रजमोहन गौड, श्री जगदीश दास, श्री संजय गुप्ता, श्री संजय सक्सेना आदि बडी संख्या मे नागरिकगण नेवज तट पर विशेष रुप से उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं