संवत्सर वेलफेयर जुनियर सधिवक्ता पुरस्कार इस वर्ष देवदीप सिंह को । राजगढ़ के है देवदीप सिंह इंदौर में है हाईकोर्ट अधिवक्ता इंदौ...
संवत्सर वेलफेयर जुनियर सधिवक्ता पुरस्कार इस वर्ष देवदीप सिंह को । राजगढ़ के है देवदीप सिंह इंदौर में है हाईकोर्ट अधिवक्ता
इंदौर।मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ द्वारा इस वर्ष (2021-22) के लिए उत्कृष्ट कनिष्ठ सधिवक्ता पुरस्कार देवदीप सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह मूल निवासी राजगढ़ को दिया गया। हर वर्ष दिए जाने वाले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की शुरुआत उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस एम संवत्सर ने की थी। इस पुरस्कार की स्थापना का उद्देश्य युवा अधिवक्ताओं को जनहित में न्याय के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
पुरस्कार के लिए युवा अधिवक्ता का चयन प्रशासनिक न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली समिति करती है। पुरस्कार के लिए चयनित युवा अधिवक्ता को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 51000 रुपये की राशि दी जाती है।
इंदौर हइकोर्ट अभिभाशक संघ के अध्यक्ष व साथी अधवक्ताओं ने सिंह को प्रतिष्ठित संवतसर पुरस्कार के लिए बधाई दी व पुरस्कार चयन समिति को योग्य एवं युवा अधिवक्ता सिंह को चुने जाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं