संविधान की महानता समझाते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से कराया ध्वजारोहण ब्यावरा शहर के निजी विद्यालय आईडियल कॉन्वेंट सेकेंडरी...
संविधान की महानता समझाते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से कराया ध्वजारोहण
ब्यावरा
शहर के निजी विद्यालय आईडियल कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में 24 वर्षों से भ्रत्य (बाइयो) के पद पर कार्यरत सविता पुष्पद एवं ममता प्रजापति द्वारा किया गया ध्वजारोहण के बाद विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलम सुख्वानी ने बच्चों को संविधान के बारे में संक्षिप्त में बताया कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारवी तक के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य एवं नाटक के माध्यम से देश भक्ति के गीतों पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां प्रदान की गई संस्था के संचालक ज़फर सैफी द्वारा बच्चों को संविधान के बारे में समानता के अधिकार को समझाते हुए कहा कि ध्वजारोहण करने का अधिकार सिर्फ संस्था प्रमुखों ही नहीं है इस संस्था मैं कार्यरत हर कर्मचारी को है जिसकी वजह से संस्था संचालित होती है और ऐसे ही हमारा संविधान इस देश के हर नागरिक को समानता का अधिकार दिलवाता है इस अवसर पर संस्था संचालक प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ की सदस्य एवं विद्यालय परिवार के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे .
कोई टिप्पणी नहीं