Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

बिजली के बिल को ऑनलाईन अपडेट कराने के नाम पर लिंक पर क्लिक करवाकर रूपये की धोखाधड़ी होने पर राज्य सायबर जोन इन्दौर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुल 8,71,027 रुपये बचवाए वृद्ध महिला के।

69 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ बिजली के बिल को ऑनलाईन अपडेट कराने के नाम पर लिंक Quick Support App पर क्लिक करवाकर रूपये 8,90,906 ...



69 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ बिजली के बिल को ऑनलाईन अपडेट कराने के नाम पर लिंक Quick Support App पर क्लिक करवाकर रूपये 8,90,906 रुपए की धोखाधड़ी होने पर राज्य सायबर जोन इन्दौर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुल 8,71,027 रुपये बचाए गये।

पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सायबर सेल इंदौर द्वारा बताया कि विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा लोन के नाम फ्रॉड करने के संबंध में प्राप्त शिकायत की गंभीरता से त्वरित निराकरण बाबत निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में सायबर सेल इंदौर में शिकायत क्रमांक 10/2023 दिनांक 31-01-2023 में आवेदिका कोमल (परिवर्तित नाम), आयु 69 वर्ष, पता- मनिपुरी इन्दौर म.प्र. ने एक शिकायत आवेदन पत्र दिया कि जिसमें बिजली का बिल ऑनलाईन अपडेट कराने के नाम पर लिंक Quick Support पर क्लिक करवाकर रूपये 8.99,996 की धोखाधडी पूर्वक जमा करवा लिये गये। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक रूप से E-wallet से जानकारी प्राप्त हुई कि पैसा आगे एक गेमिंग प्लेटफार्म पर जाना बताया गया, जिसमें 299999, 299998, 299999 रूपये के तीन ट्रान्जेक्शन होना बताया गया बाद शिकायत पर त्वरित कायवाही करते हुए E- wallet एवं Gaming zone द्वारा जानकारी प्राप्त की एवं फरियादिया के 8.71,027 रूपये को रूकवाये गए। शिकायत में अग्रिम जांच जारी है।


उक्त शिकायत की जांच में निरीक्षक राशिद अहमद, निरीक्षक राजेन्द्र जाट, प्र. आर. विजय, आर गजेन्द्र सिंह राठौर, आर रमेश भिड़े, म०आर० निशा मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

हमारे पर का पालन करें:-

https://www.facebook.com/cyberpolice.0007

https://www.instagram.com/cybercellindorelmp

https://twitter.com/cybercellindore






कोई टिप्पणी नहीं