Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

सांसद कप का हुआ फाइनल मुकाबला...युवा मोर्चा के तत्वधान में खेले गए खेल।

*सांसद कप का हुआ फाइनल मुकाबला......*  *युवा मोर्चा के तत्वधान में खेले गए खेल।* *एक 1 साल में खेलों में बहुत आगे जाएगा राजगढ़ !...




*सांसद कप का हुआ फाइनल मुकाबला......*

 *युवा मोर्चा के तत्वधान में खेले गए खेल।*

*एक 1 साल में खेलों में बहुत आगे जाएगा राजगढ़ !सांसद नागर*


*राजगढ़।* खिलाड़ियों मैं खेल भावना को जागृत करने वा स्वस्थ इंडिया, स्वच्छ इंडिया के साथ ही छोटे-छोटे गांव से खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन करना वा उन्हें अपने असली पायदान पर पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे भारत में चल रये युवा मोर्चा के खेल कार्यक्रम व सांसद कप, राजगढ़ जिले में भी हर कस्बे ,गांव ,शहर के साथ ही प्रत्येक विधानसभा में खेलों का आयोजन लंबे समय से चल रहा था। इसी तारतम्य में जिलेभर से प्रत्येक मंडल व गांव से चयनित युवाओं के लिए युवा मोर्चा ने पहले विधानसभा स्तर पर खेलों के आयोजनों को संपन्न कराया । इसके बाद गुरुवार को राजगढ़ स्थित इनडोर स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खिलाड़ियों के बीच हुआ। जिसमें रस्साकशी कबड्डी वा आर्म रेसलिंग के साथ ही अन्य खेल खिलाड़ियों के बीच खेले गए। जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए दम खम दिखाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में लंबे समय तक मौजूद रहे राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने खिलाड़ियों का पहले परिचय लिया उसके बाद जब उन्होंने खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा तो बोले, 1 साल के अंदर राजगढ़ जिले का नाम प्रदेश ही नहीं राष्ट्र में भी बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच जाएगा। क्योंकि हमारे युवाओं में खेलों के प्रति ऊर्जा ,विवेक व उनकी खेल भावनाएं जो यहां सामने प्रदर्शित हो रही है। उससे हम सब यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि जिले के युवा किसी से कम नहीं हे 

*इन टीमों ने बाजी मारकर किया सांसद कप अपने नाम*।

गुरुवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ खेल कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। इस बीच खिलाड़ियों के खाने-पीने सहित उनके रेस्ट की व्यवस्था भी की गई थी खेल भावना से खेले गए इन खेलों में रस्साकशी में कस्तूरबा छात्रावास राजगढ़ की गर्ल्स टीम विजेता रही, वही बॉयस की बात करें तो उसमें ब्यावरा ने बाजी मारी कबड्डी के खेल में एकलव्य टीम ब्यावरा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सांसद कब को अपने नाम किया, वही कबड्डी में बॉयस की अगर बात की जाए तो उनका खेल खबर लिखे जाने तक सेमीफाइनल खेला जा रहा था। इस अवसर पर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक व पूर्व जिला अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, भाजपा वरिष्ठ नेता मनोज सिंह हाडा, पूर्व प्रांत संयोजक देवी सिंह सोंधिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश खरे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि फूल सिंह तंवर, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी शर्मा, भाजपा नेता प्रताप सिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील नागर, युवा मोर्चा महामंत्री उत्कृष्ट शर्मा, श्रवण पाटीदार, अजेश यादव, अजय ठाकुर, केसी कोसरवाल, खेल अधिकारी शर्मिला डाबर के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के साथ ही खिलाड़ी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं