राजगढ़ शहर में हनुमान जन्मोत्सव में निकलने वाले चल समारोह का 51 स्कूटी व बुलेट के साथ प्रतिनिधित्व करेंगी मातृशक्तिया राजगढ़ शहर म...
राजगढ़ शहर में हनुमान जन्मोत्सव में निकलने वाले चल समारोह का 51 स्कूटी व बुलेट के साथ प्रतिनिधित्व करेंगी मातृशक्तिया
राजगढ़ शहर में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में पिछले वर्ष से हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है,जिसको लेकर इस वर्ष भी तैयारियां तेज़ की गई है।
आपको बतादे गुरुवार को आयोजित होने वाले हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में राजगढ़ शहर के मुख्य मार्गो से निकलने वाले चल समारोह के लिए हिंदू उत्सव समिति के द्वारा शहर को केसरिया रंग के द्वारों से सजाया गया है,वंही उक्त भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां भी तेज की गई है।
उक्त आयोजन को लेकर बुधवार को हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष नागर व सदस्यो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि,पिछली बार जो आयोजन किया गया था उसमें ड्रेस कोड तय किया गया था ,इस बार भी वैसा ही है, लेकिन इस बार मातृशक्तियो के द्वारा 51 स्कूटी व बुलेट वाहन से चल समारोह का प्रतिनिधित्व किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं