*हनुमान जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह, नगर वासियों ने किया जोरदार स्वागत* *मात्र शक्तियों में दिखा उत्साह, चलसमारोह में स्कूटी पर...
*हनुमान जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह, नगर वासियों ने किया जोरदार स्वागत*
*मात्र शक्तियों में दिखा उत्साह, चलसमारोह में स्कूटी पर सवार होकर निकली*
राजगढ़
हनुमान जयंती के उपलक्ष में नगर में भव्य चल समारोह निकाला गया हिंदू उत्सव समिति के तत्वधान में हर साल होने वाले चल समारोह में इस बार भी काफी संख्या में नगरवासी व युवाओं ने हिस्सा लिया वहीं ढोल धमाकों की ताल पर नाचते,युवाओं ने भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया,
*महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा*
महिलाओं ने भी हनुमान जन्मोत्सव चल समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नगर की महिलाओं ने स्कूटी व, मोटरसाइकिल पर सवार होकर चल समारोह में अपनी भागीदारी रखी वही युवाओं ने भी अखाड़ा, निकालते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नगर से निकले
*भगवा रंग में रंगा राजगढ़*
नगर में अंबेडकर भवन से शुरू हुआ जुलूस में काफी तादाद में युवा व समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इसके अलावा डीजे व हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा भी नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी
*लोगों में दिखा उत्साह*
हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली नाके नंबर 3 पर अंजुमन कमेटी की तरफ से भी फूल मालाओं से राम भक्तों का स्वागत किया गया वहीं वहीं अनेकों नगर के समाज सेवियों द्वारा भिवजगह-जगह स्टाल लगाकर लस्सी,पानी ,शरबत व फरियाल की व्यवस्था भी नगर वासियों द्वारा भक्तों के लिए की गई
कोई टिप्पणी नहीं