Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी के संबंध में - एडवाइजरी

राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा ज़ारी  एडवाइजरी  टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी के संबंध में - INTRODUCTION ...


राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा ज़ारी 
एडवाइजरी 

टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी के संबंध में -



INTRODUCTION

वर्तमान डिजिटल परिवेश में सायबर जालसाजों द्वारा नागरिकों को टेलीग्राम एप पर विभिन्न प्रकार से ठगा जा रहा है, जिसमें टेलीग्राम एप्लीकेशन पर विभिन्न प्रकार के मेसेज भेजकर धोखाधड़ी करना देखने में आ रहा है।

MODUS OPRANDI / कार्य प्रणाली

कार्य प्रणाली

टेलीग्राम एप पर सायबर ठग सक्रिय हैं, जो निम्नलिखित तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे है:-

1. ऑनलाइन जॉब/ पार्ट टाइम जॉब, टास्क पूरा करने पर कमीशन का लालच देकर पैसे जमा कराना।

2. क्रिप्टो करंसी में निवेश पर बंपर रिटर्न के नाम पर पैसे जमा कराना।

3. टेलीग्राम पर असली ट्रेडिंग चैनल से मिलते-जुलते नाम के फर्जी चैनल बनाकर उसमें सम्मिलित करके फर्जी खरीद- फरोख्त / निवेश तथा लाभ दिखाकर पैसे फ्रॉड अकाउंट में डालकर ब्लॉक कर देना।

4. टेलीग्राम पर प्रोडक्ट की शॉपिंग व सॉफ्टवेयर की मदद से रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा कराना एवं लाभ दिखाकर पैसे ब्लॉक करके ग्रुप डिलीट कर देना।

PRECAUTION / एहतियात

एहतियात

1. टेलीग्राम पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से ना जुड़ें ना ही किसी दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

 2. क्रिप्टो करंसी निवेश पर अत्याधिक लाभ, शॉपिंग या जॉब ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी
आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा न करें। 

3. टेलीग्राम पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप / वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें।

4. अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि आपके
अकाउंट आसानी से हेक़ ना किये जा सकें।

 5. यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Toll Free नम्बर 1930 पर करें।



कोई टिप्पणी नहीं