Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

दिनांक 25/6/2023 से 29/ 6/2023 तक पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा खिलचीपुर में आयोजित कार्यक्रम की पार्किंग एवं मार्ग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सूचना।

दिनांक 25/6/2023 से 29/ 6/2023 तक पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा खिलचीपुर में आयोजित कार्यक्रम की पार्किंग एवं मार्ग व्य...


दिनांक 25/6/2023 से 29/ 6/2023 तक पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा खिलचीपुर में आयोजित कार्यक्रम की पार्किंग एवं मार्ग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सूचना।

1. भोजपुर की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नारदा बङली पर निर्धारित किया गया है।

2. पपङेल एवं बारोल मार्ग से आने वाले मोटरसाइकिल की पार्किंग व्यवस्था हेतु सेमलापूरा निर्धारित किया गया है एवं फोर व्हीलर व बड़े वाहनों के लिए मां वैष्णो स्टोन क्रेशर स्थान को निर्धारित किया गया है।

3. राजगढ़ की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मेला ग्राउंड एवं रावण बड़ली निर्धारित किया गया है l

4. छापीहेड़ा की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग व्यवस्था खिलचीपुर पीजी कॉलेज निर्धारित किया गया है l

5.समस्त वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मंडी प्रांगण निर्धारित है l वीआईपी पार्किंग हेतु आयोजित समिति का पास होना अनिवार्य है l

6. जीरापुर की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आईटीआई कॉलेज व कॉलेज के सामने का स्थान निर्धारित किया गया है l

7.राजस्थान एवं माचलपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जीरापुर से होते हुए छापीहेड़ा, खुजनेर- पचोर मार्ग से ब्यावरा जाएंगे l 

8. राजस्थान एवं भोजपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन इकलेरा होते हुए गुना मार्ग से भोपाल जाएंगे l

9.आईटीआई कॉलेज से तहसील चौराहा, मेला ग्राउंड से तहसील चौराहा, पीजी कॉलेज से छापीहेड़ा नाका, छपीहेङा नाका- मंडी रोड से दांगी दरवाजा तथा दांगी दरवाज से इमली स्टैंड व इमली स्टैंड से तहसील चौराहा को नो व्हीकल जोन निर्धारित किया गया है इस मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहनों का परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित है l

10. छापीहेड़ा नाका से गौशाला रोड को शहर वासियों के इमरजेंसी सेवाओं के लिए सुनिश्चित किया गया है l

11.कथा स्थल में अत्याधिक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की स्थिति में श्रद्धालुओं के सुरक्षा की दृष्टि से कथा स्थल से कुछ दूरी पर सेटेलाइट डाउन बनाए गए हैं जहां पर श्रद्धालुओं की भोजन-पानी व्यावस्था के साथ पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है l

12. भारी वाहनों के प्रतिदिन डायवर्सन का समय प्रातः 10:00 बजे से रात्री 2:00 तक रहेगा।
कृपया परेशानियों से बचने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित व्यवस्था का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।


कोई टिप्पणी नहीं