Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

WhatsApp News : अनजान नंबर से आने वाली कॉल अपने आप हो जाएंगी साइलेंट, जारी हुआ नया फीचर

*WhatsApp: अनजान नंबर से आने वाली कॉल अपने आप हो जाएंगी साइलेंट, जारी हुआ नया फीचर* ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ *🔘अनजान नंबर से आने वाली कॉल से ...


*WhatsApp: अनजान नंबर से आने वाली कॉल अपने आप हो जाएंगी साइलेंट, जारी हुआ नया फीचर*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*🔘अनजान नंबर से आने वाली कॉल से निजात दिलाने के लिए WhatsApp ने एक शानदार सुविधा को जारी कर दिया है। व्हाट्सएप पर अब अनजान नंबर से आने वाली कॉल अपने आप साइलेंट हो सकेंगी।*

*मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद मंगलवार को इसकी घोषणा की है। जकरबर्ग ने अपनी घोषणा में कहा कि व्हाट्सएप एक नया फीचर लाया है जिसमें अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ऑटोमेटिक साइलेंट किया जा सकता है।*

*⬛क्या है व्हाट्सएप का नया फीचर?-* इस फीचर को व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर के तौर पर पेश किया गया है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग के अनुसार, इस फीचर की मदद से अनजान नंबर से आने वाली कॉल से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए फीचर की मदद से अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ऑटोमेटिक साइलेंट किया जा सकता है।

हालांकि, यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन आएगा और यूजर्स चाहें तो इन कॉल को एप की कॉल लिस्ट में दिख सकते हैं। बता दें कि हाल ही में भारत में व्हाट्सएप स्पैम कॉल को लेकर काफी शिकायतें की गईं थी। यानी अब इन कॉल से निजात मिलने वाला है।

*🔳ऐसे काम करेगा नया फीचर*
*__________________________________*
व्हाट्सएप के नए प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने WhatsApp एप को ओपन करना है।

अब यहां से आई बटन पर टैप करके सेटिंग्स में जाना है और प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना है।
यहां आपको नीचे से तीसरे नंबर पर एक नया फीचर 'कॉल्स' का दिखाई देगा।

अब कॉल्स ऑप्शन पर टैप करें और 'Silence unknown callers' ऑप्शन को ऑन कर दें।

इसके बाद यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। अनजान नंबर से कॉल आने पर आपको केवल एक नोटिफिकेशन आएगा।

*इन कॉल को आप कभी भी कॉल टैब में देख सकते हैं*।

कोई टिप्पणी नहीं