महिला को पोर्न वीडियो एवं अश्लील मैसेज भेजने वाला राज्य सायबर पुलिस इंदौर की गिरफ्त में o शिकायत एनसीआरपी पोर्टल से प्राप्त हुई।...
महिला को पोर्न वीडियो एवं अश्लील मैसेज भेजने वाला राज्य सायबर पुलिस इंदौर की गिरफ्त में
o शिकायत एनसीआरपी पोर्टल से प्राप्त हुई।
o फेसबुक के माध्यम से महिला को पोर्न वीडियो एवं अश्लील मैसेज भेजे गये।
o आरोपी पूर्व में भी महिला संबंधी अपराध में अन्य जिले की जेल में निरुद्ध रह चुका है ।
श्री योगेश देशमुख श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा सायबर अपराधों के रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही कर निराकरण के हाल ही मे निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इंदौर, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के व्दारा बताया गया कि एनसीआरपी पोर्टल से प्राप्त शिकायत क्रमांक 22112210202152 में आवेदिका रीना यादव (परिवर्तित नाम) निवासी विजयनगर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील मैसेज एवं नग्न फोटो पोस्ट किए जाने संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत जांच पर से फेसबुक से संदिग्ध फेसबुक आई.ङी. की प्राप्त जानकारी के आधार पर नंबर के उपयोगकर्ता द्वारा उक्त घटना कारित करना पाया गया । संदेही उक्त मोबाईल धारक देवर्धन पिता शिवप्रसाद पंवार निवासी ई.ङब्लयू.एस. 47 हाउसिंग बोर्ङ कालोनी टैगौर वार्ङ,बैतूल गंज बैतूल का होना पाया गया । आरोपी के पते पर तस्दीक की जाने पर आरोपी उक्त पते पर प्राप्त नही हुआ तथा बार-बार तस्दीक किये जाने पर मुखबिर द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी देवर्धन पिता शिवप्रसाद पंवार थाना सतना कोतवाली के अपराध क्रमांक 453/2023 धारा 376(2)(एन), 296,506 भादवि में सेंट्रल जेल सतना में निरुद्ध था । राज्य सायबर सेल झोन इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी देवर्धन पिता शिवप्रसाद पंवार को सायबर सेल झोन इंदौर में प्रोडक्शन वारंट जारी कर फार्मल गिरफ्तारी कर लाया गया । आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाईल नंबर की सिम को जप्त किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायीक अभिरक्षा मे भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राशिद अहमद, उनि संजय चौधरी, प्रआर. 10 विजय बड़ोदकर, आर. 29 गजेंद्र सिंह राठौर, आर. 51 राकेश बामनिया, आर.चालक राहुल भोसले, आर.95 महावीर परिहार म0आर0 निशा मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं