स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से आयोजित जिले के मुख्य समारोह कलेक्टर श्री दीक्षित ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी उत्साह उम...
स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से आयोजित
जिले के मुख्य समारोह कलेक्टर श्री दीक्षित ने
ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
उत्साह उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे मुक्त
आकाश में छोड़े और मुख्यमंत्री के
संदेश का किया वाचन
राजगढ़ 15 अगस्त, 2023
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली गई। आयोजित समारोह में उन्होंने उत्साह एवं उमंग के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े और प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा लोकतंत्र के सेनानियों को शाल श्रीफल से सम्मान किया।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुशासित एवं आकर्षक मार्चपास्ट की प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरूस्कार जिला पुलिस बल को, द्वितीय पुरूस्कार विशेष सशस्त्र पुलिस बल को तथा तृतीय पुरूस्कार जिला महिला पुलिस बल को प्रदान किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़, द्वितीय पुरस्कार शासकीय सीएम राईस विद्यालय राजगढ़ तथा तृतीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ को प्रदान किया।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया। इस मौके पर सांसद श्री रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक श्री बापूसिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंदर सिंह सौंधिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज सिंह मीना,अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, लोकतंत्र के सेनानी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं