पेड एवं फेक न्यूज की सतत मॉनिटरिंग प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी तीन पारियों में कर्मचारी रख रहे है पे...
पेड एवं फेक न्यूज की सतत मॉनिटरिंग प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी तीन पारियों में कर्मचारी रख रहे है पेड न्यूज पर नजर
राजगढ 31 अक्टूबर, 2023
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित कक्ष में मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल कार्यरत है। इस सेल में अधिकारी कर्मचारी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर पेड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन पर 24 घण्टे नजर रख रहे है। जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज तथा फेक न्यूज पर नजर रखी जा रही है। निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन जारी करने के पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एमसीएमसी से अनुमति लेना होगा। एमसीएमसी की टीम पेड न्यूज की मॉनिटरिंग कर सत्यापन करते हुए व्यय लेखा की जानकारी प्रस्तुत करेंगी।
एमसीएमसी पेड न्यूज के मामलों में रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से अभ्यर्थी को नोटिस प्रदान किया जाएगा। उनका निर्धारित समय के भीतर प्राप्त उत्तर संतोषजनक होने पर पेड न्यूज का प्रकरण निराकृत माना जाएगा। अभ्यर्थी का जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर तथा जांच करने पर सही पाए जाने पर पेड न्यूज का खर्च उनके व्यय लेखा में जोड़ा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं