वक़्फ़ दरग़ाह हज़रत बाबा बदख्शानी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मो. शफ़ीक़ खान के नेतृत्व में समस्त कमेटी सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर अधिका...
वक़्फ़ दरग़ाह हज़रत बाबा बदख्शानी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मो. शफ़ीक़ खान के नेतृत्व में समस्त कमेटी सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर अधिकारी ADM अपर कलेक्टर शिव प्रसाद मंडराह को देश के राष्ट्रपति के नाम पत्र सौंपा,
पत्र में विश्व में जगह जगह चल रहे युद्ध संकट व हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए दरग़ाह कमेटी अध्यक्ष ने राष्ट्रपति महोदया से अंतराष्ट्रीय स्तर पर मध्यस्थता कर मानवता को बचाने हेतु शांति बहाली की मांग की,
बात करते हुए अध्यक्ष श्री शफ़ीक़ खान ने कहा कि आज विश्व के कई देश हिंसा ग्रस्त होकर भुखमरी, बेरोजगारी व स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिससे मानव जाति के समक्ष अप्रत्याशित संकट उत्पन्न हो गया है, हिंसा और युद्ध से किसी का भला होने वाला नहीं है इसलिए सभी धर्म के धार्मिक गुरुओं सहित हमें हर हाल में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी तभी संसार हिंसा से मुक्त हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं