सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्ट पर है सर्विलांस टीम नज़र, शेयर करने में बरतें सावधानी आदर्श आचार संहिता के मद...
सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्ट पर है सर्विलांस टीम नज़र, शेयर करने में बरतें सावधानी
आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर है प्रतिबंध
आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए राजगढ़ जिला स्तरीय मीडिया अनुवीक्षण समिति एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, साथ ही सर्विलांस टीम के द्वारा जिले में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाली जा रही पोस्ट और अन्य कंटेंट को एनालाइज किया जा रहा है, वहीं अब तक जिले में कई मामलों में थाना स्तर पर फ्लाइंग स्कॉट टीम द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों पर अपराध भी दर्ज किए जा रहे हैं।
*कृपया ध्यान दें*
किसी व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम अथवा किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक अथवा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वाली पोस्ट डाली जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
जिला पुलिस प्रशासन आपसे अपील करता है की मनगढ़ंत एवं भ्रामक जानकारी वाले पोस्ट एवं सामग्री को शेयर करने से बचें।
कोई टिप्पणी नहीं