Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, March 27

Pages

Breaking News
latest

मतदाता जागरूकता मैराथन दौड 10 नवम्बर को , सहभागिता करने वालों को मिलेंगे टी शर्ट, केप और प्रशस्ति पत्र

मतदाता जागरूकता मैराथन दौड 10 नवम्बर को सहभागिता करने वालों को मिलेंगे टी शर्ट, केप और प्रशस्ति पत्र                       राजगढ...

मतदाता जागरूकता मैराथन दौड 10 नवम्बर को

सहभागिता करने वालों को मिलेंगे टी शर्ट, केप और प्रशस्ति पत्र

                      राजगढ 09 नवम्‍बर, 2023
      मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत 10 नवम्बर को जिला मुख्‍यालय पर मैराथन दौड आयोजित की जाएगी। यह दौड प्रातः 08:30 बजे जिला पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होगी। जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड को रवाना करेंगे।

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए मैराथन दौड जिला पंचायत से खिलचीपुर चौराहा एवं बिरसामुंडा चौराहा पहुंचेगी। वहां से मुख्य बाजार, पुराना बस स्टेण्ड से गुजरते हुए स्टेडियम में समाप्त होगी। स्टेडियम में सभी को मतदान अवश्‍य करने की शपथ दिलाई जाएगी। मैराथन दौड में सहभागिता करने वालों को टी शर्ट, केप एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। रैली में जन सामान्य, नव मतदाताओं एवं पत्रकारगणों से सम्मिलित होने की अपील की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं