जिला पुलिस राजगढ की सफल कार्यवाही जिले के कोतवाली राजगढ़ पुलिस की बडी सफलता राजगढ के पुरोह...
जिला पुलिस राजगढ की सफल कार्यवाही
जिले के कोतवाली राजगढ़ पुलिस की बडी सफलता
राजगढ के पुरोहित पैट्रोल पम्प से चोरी गयी 25 लाख कीमती जेसीबी को कोटा राजस्थान से किया बरामद
जिले में संपत्ति संबंधी अपराधो पर रोक लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के द्वारा लगातार सभी अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है।
थाना राजगढ अतंगर्त शहर के पुरोहित पेट्रोल पम्प से चोरी गई जे सी बी को चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार कर कुल 25 लाख रुपये की जेसीबी को किया गया बरामद।
दिनांक 30/11/23 को फरियादि जगदीश सोंधिया ने थाना उपस्थित आकर पुरोहित पेट्रोल पम्प से अपनी जेसीबी की चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जो कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 886/2023 धारा 379 भादवि कायम किया गया ।
पुलिस कप्तान श्री धर्मराज (भापुसे ) अति. पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ़ श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा जारी निर्देश एवं मार्गदर्शन में तुरंत थाना कोतवाली राजगढ से एक पुलिस टीम निरीक्षक वीरसिहं ठाकुर थाना प्रभारी थाना राजगढ के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वार सीसीटीवी कैमरो एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के द्वारा चोरी की गई कुल 25 लाख रुपये की जेसीबी मशीन कोटा राजस्थान से बरामद की गई।
उपरोक्त आरोपियो के द्वारा घटना में प्रयुक्त टीवीएस कंपनी की मोटर साईकिल कीमती 80,000 रुपये एव नगदी 15,500 रुपये जप्त किये। एवं एक आरोपी की तलाश जारी है।
महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना कोतवाली राजगढ से थाना प्रभारी निरीक्षक वीरसिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक अनिल राहोरिया, सउनि नरेश मीना, सउनि सागर मीना, प्र आर 621 लाखन मीना, 625 राजेन्द्र मीना, आर 736 इन्द्रपाल सिंह, आर 869 लोकन्द्र, आर 732 पंकज ।
थाना खिलचीपुर से उपनिरीक्षक प्रवीण जाट, ए एस आई संतोष मंडलोई, प्र आर 813 समंदर भील, आर 224 भगवान, आर 841 सुनील, आर 334 दुष्यंत, आर 185 संदीप, आर 882 अरशद।
सायबर सेल राजगढ़ से प्र आर 252 शशांक यादव, आर 42 कुलदीप कुंभकार।
सीसीटीवी कंट्रोल रुम राजगढ़ से उनि सर्जन मीना, आर 960 शुभम मीना की अहम महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं