Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

राजगढ़ पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में की जा रही सघन वाहन चैकिंग।

राजगढ़ पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में की जा रही सघन वाहन चैकिंग। यात्री बस, स्कूल वाहन, ऑटो, पिकअप एवं अन्य लोडिंग वाहनों के परम...



राजगढ़ पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में की जा रही सघन वाहन चैकिंग।

यात्री बस, स्कूल वाहन, ऑटो, पिकअप एवं अन्य लोडिंग वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण नियंत्रण कार्ड, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, ओव्हर लोडिंग, ओव्हर स्पीड शाहिद ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच कर कमी पाई जाने पर चालानी कार्रवाई कर यातायात नियमों के पालन की दी जा रही हिदायत।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिला राजगढ़ मे संचालित होने वाली यात्री बसों / वाहनो की जिला राजगढ़ पुलिस द्वारा सघन चेकिंग एवं जांच की जाकर विभिन्न प्रकार के यात्री वाहनों के दस्तावेज जैसे परमीट, बीमा, फिटनेस, PUC, लायसेंस, फस्ट एड बॉक्स, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, अग्नि शमन यंत्र, आदि की चैंकिग की गई और बसों के चालक – परिचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व बस मे समस्त वैध दस्तावेज रखने व क्षमता से अधिक यात्रीयों का परिवहन नही करने की समझाईश दी गई। साथ ही जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना व चौकी क्षेत्रांतर्गत सघन जांच व चैकिंग मे बस संचालकों बसों को दुरुस्त रखने व सभी वैध दस्तावेज साथ रखने, ओव्हर लोड नही चलाने व बस मे आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने आदि सम्बधी समझाईश दी साथ ही उन्हे बताया गया की सभी अपनी बसो के ड्रायवरों / चालकों को हिदायत दे की बसो की गति नियत्रण मे रखे और ओव्हर स्पीड न करें अपनी और यात्रीयों की सुरक्षा का दायित्व आपका है। 
          वाहन चेकिंग की यह कार्यवाही आगे भी सम्पूर्ण जिले में जारी रहेगी। #mppolicedeptt 

कोई टिप्पणी नहीं