*अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नर्मदा जल अर्पण करने का मिला सौभाग्य* राजगढ़ जिले के उत्कृष्ट बालिका का अंतरराष्ट्रीय सीमा कच्छ गुजरात...
*अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नर्मदा जल अर्पण करने का मिला सौभाग्य*
राजगढ़ जिले के उत्कृष्ट बालिका का अंतरराष्ट्रीय सीमा कच्छ गुजरात पर राजगढ़ जिले की जीवन दायनी मां नेवज के जल को भारत पाकिस्तान सीमा (गुजरात) में वीर शहीदों की कर्म भूमि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ नंदिनी साहू और रूपाली पुष्पद को ।
रूपाली पुष्पद और नंदिनी साहू विगत कई वर्षों से समाज कल्याण, समाज सुधार ,बाल उन्नति ,बाल विकास जैसे कई विषयों पर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे थे उनके इस ही प्रभावशाली कार्य को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन द्वारा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाकर वहां की पवन राज को अपने राज्य मध्य प्रदेश व जिला राजगढ़ में लाने का पावन अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही राजगढ़ जिले की जीवन दायिनी मां नेवाज के जल को शाहिद भूमि पर अर्पण कर राजगढ़ जिले की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पण करने का अवसर प्राप्त हुआ
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ भारत के राष्ट्रीय स्मारक स्टैचू ऑफ यूनिटी ( सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक) व शहीद कर्मभूमि से पवन वह वीरता की स्थल का भ्रमण भी करेंगे साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा व भारतीय स्मारक का भ्रमण करते हुए युक्ति यह भारत की संस्कृति कल बोली को समझ कर उन में विस्तार करने का प्रयास करेंगी इस महान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 11 जनवरी 2023 को राजगढ़ जिले से बालिकाओं की टीम रवाना होगी जो की 14 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय सीमा व स्टैचू ऑफ यूनिटी पर मान्यवर का जल अर्पण करेंगी
कोई टिप्पणी नहीं