न्याय यात्रा रोड-शो के दौरान श्री राहुल गांधी ने विवाह समारोह स्थल पहुंचकर नवदंपति को दी बधाई एवं शुभकामनाएं राघोगढ़/ भोपाल, 4 मार्च, 2024 अ...
न्याय यात्रा रोड-शो के दौरान श्री राहुल गांधी ने विवाह समारोह स्थल पहुंचकर नवदंपति को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
राघोगढ़/ भोपाल, 4 मार्च, 2024
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अपनी सादगी का परिचय देते हुए सामाजिक रिश्तों का भी सम्मान किया। राघोगढ़ में चल रहे न्याय यात्रा रोड शो के दौरान उनके स्वागतार्थ खड़े हजारों लोगों के जनसमुदाय ने जब श्री राहुल गांधी का अभिनंदन कर रोड शो मार्ग पर सोधिंया समाज से जुड़े श्री राजू पंवार के विवाह समारोह की जानकारी उन्हें दी, तब श्री राहुल गांधी अपने वाहन से उतरकर विवाह समारोह स्थल पर पहुंचे और नवदंपति के विवाह सूत्र में बंधने पर बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री राहुल गांधी जी इस उदारता पर वहां उपस्थित जनसमुदाय ने न केवल तालियां बजाकर उनकी सादगी की प्रशंसा की, बल्कि उनकी इस सहृदयता पर उनका आभार भी व्यक्त किया। श्री राहुल गांधी जी के इस सम्मान को देखकर सोधिंया परिवार एवं समाज के लोग गदगद हो उठे और पूरे समाज में खुशी का माहौल दोगुना हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं