Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, March 30

Pages

Breaking News
latest

सीपीएल नाईट टूर्नामेंट में दूसरी बार जीते आहिल एवेंजर्स लायन्स को आसान मैच में हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया

सीपीएल नाईट टूर्नामेंट में दूसरी बार जीते आहिल एवेंजर्स लायन्स को आसान मैच में हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया राजगढ़। ब्यावर में ...


सीपीएल नाईट टूर्नामेंट में दूसरी बार जीते आहिल एवेंजर्स लायन्स को आसान मैच में हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया

राजगढ़। ब्यावर में खेले जा रहे हैं सीपीएल नाइट टूर्नामेंट का फाइनल एक बार फिर आहिल अवेंजर्स ने जीत लिया है बीते साल हुई इस प्रतियोगिता में भी आहिल अवेंजर्स विजेता रहे थे। विजेता टीम के कप्तान आमिर अली को 51000 नगद पुरस्कार जबकि उपविजेता टिम के कप्तान फैज़ल को ट्राफी दी गई। बता दे की इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया था और आईपीएल की तर्ज पर इंस्ट्रूमेंट को कराया गया था जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब पर प्रसारित किया जा रहा था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धाकड़ लाइंस ने 51 रन बनाए निर्धारित 10 ओवर के इस मैच में रनों का पीछा करते हुए अवेंजर्स ने आठ ओवर में ही इस लक्ष्य को पूरा कर दिया। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रघु गुर्जर जो की लाइंस धाकड़ के खिलाड़ी थे उन्हें दिया गया और फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच पुलकित जिन्होंने बॉलिंग और बैटिंग दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें दिया। आहिल अवेंजर्स के खिलाड़ियों ने इस जीत के बाद राजगढ़ में जुलूस निकालकर जश्न मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं