Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

जिला पुलिस राजगढ़ के द्वारा नातरा एवं अन्य कुप्रथाओं के विरुद्ध अभियान के तहत एक जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया

जिला पुलिस राजगढ़ के द्वारा नातरा एवं अन्य कुप्रथाओं के विरुद्ध अभियान के तहत एक जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें *मुख्य अतिथ...




जिला पुलिस राजगढ़ के द्वारा नातरा एवं अन्य कुप्रथाओं के विरुद्ध अभियान के तहत एक जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें *मुख्य अतिथि के रूप में किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान जज महोदया श्रीमती स्वाति बघेल विशेष आमंत्रित श्रीमती रश्मि तिवारी जिला परामर्शदात्री पुलिस परिवार परामर्श केंद्र राजगढ़* एवं स्मिता शुक्ला केश वर्कर, कविता वर्मा तथा महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा शर्मा ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग से केदार वर्मा तथा सेंकड़ों महिलाओं ने इसमें भागीदारी की ।

    इन्हें  मुख्य अतिथि विशेष आमंत्रित अतिथि एवं थाना प्रभारी महोदया ने नातरा एवं अन्य कुप्रथाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी इन्हें  जागरुक किया और ये समाज को किस प्रकार जागरुक करे इस हेतु प्रेरित किया तथा महिला पुलिस, वन स्टाप सेन्टर तथा पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र, तथा महिला बाल विकास विभाग एवं शासन की और से मिलने वाली सुरक्षा एवं सहायता की जानकारी महिलाओं को दी। महिला थाना प्रभारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आभार व्यक्त किया  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला राजगढ़ से plv श्री मति रश्मि तिवारी ,केदार वर्मा के सहयोग से  महिला थाना,परिवार परामर्श केन्द्र, संकट मोचन कालोनी (आवास कालोनी ) ,राजगढ़ ऑर्डर कालीपीठ में कैम्प  आयोजित हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं