Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम भारत के कई शहरों में डाउन, यूज़र्स ने की शिकायत – facebook down

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम भारत के कई शहरों में डाउन, यूज़र्स ने की शिकायत  पूरी दुनिया में मेटा यूज़र्स परेशान - इंस्टाग्राम ,फ़ेसब...


फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम भारत के कई शहरों में डाउन, यूज़र्स ने की शिकायत 

पूरी दुनिया में मेटा यूज़र्स परेशान - इंस्टाग्राम ,फ़ेसबुक , थ्रेड और मैसेंजर ने काम इतना बंद किया ! 

कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. फेसबुक अपने आप लॉग आउट हो रहा है. कई यूजर्स फेसबुक डाउन का सामना कर रहे हैं.

शकील अंजुम , साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक ये D DOS अटैक भी हो सकता है। ऐसा मानकर चल रहे है। जिसमे बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते है जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है। इसमें ज्यादातर फेक यूजर होते है। कम्प्यूटर रोबो से यह बनाए जाते है इन्हें BOTS कहते है।

डाउन डिटेक्टर में पिछले आधे घंटे में लाख रिपोर्ट हुई है और एक्स प्लेटफ़ॉर्म भी इन रिपोर्ट्स से भर गया है।  


कोई टिप्पणी नहीं