साक्षरता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राजगढ़ जिले को मिला सम्मान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय साक्षरता...
साक्षरता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राजगढ़ जिले को मिला सम्मान
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अप्रैल 2022 से मार्च 2027 तक 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम अंतर्गत 17 मार्च 2024 को आयोजित साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ के मार्गदर्शन में साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई थी। साक्षरता परीक्षा में 29063 असाक्षर को साक्षर करने के लक्ष्य के विरुद्ध 27885 नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित होकर सफल हुए है।
के. एन. गुप्ता जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राजगढ़ जिले की साक्षरता टीम के अथक प्रयास से लक्ष्य के विरुद्ध 96 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होने से राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश को गौरव प्राप्त हुआ है प्रदेश की इस उपलब्धि पर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले को राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक महोदय धनराजू एस द्वारा के. एन. गुप्ता जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी व साक्षरता टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में विकासखंड स्तर पर बीआरसी, विकासखंड सह समंवयक, संकुल सह समन्वयक साक्षरता व विद्यालय के संस्था प्रधान नोडल अधिकारी व स्वयंसेवी अक्षर साथियों निःशुल्क निरंतर प्रयास से राजगढ़ जिले को लगातार दूसरे वर्ष भी सम्मान मिला है। जिले में कलेक्टर व मुख्य अधिकारी ने साक्षरता टीम के निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है वह आगामी लक्ष्य में और अधिक प्रयास कर जिले को उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं