युवा मोर्चा ने नारेबाजी कर फूंका राहुल गांधी का पुतला। हिंदुत्व के बयान पर संसद से चौराहे तक गूंज। राजगढ़। सोमवार को नेता प्रतिप...
युवा मोर्चा ने नारेबाजी कर फूंका राहुल गांधी का पुतला।
हिंदुत्व के बयान पर संसद से चौराहे तक गूंज।
राजगढ़। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुत्व को लेकर संसद में दिए गए बयान पर मंगलवार को मध्य प्रदेश की विधानसभा में भी हंगामा हुआ, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदा पुरम के विधायक सीता शरण शर्मा ने सदन में कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदुत्व को अपमान किया है। उन्होंने हिंदू धर्म को हिंसक बताया है। इस पर कांग्रेस के सभी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बार-बार दोनों पक्षों को शांत होने का कहते रहे। लेकिन सदन शोर शराबे और हंगामें में डूब गया इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को राजगढ़ के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पी पवार ने चौराहे पर खड़े होकर कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी पर हिंदुत्व के खिलाफ बोलने की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया। इस दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश की संसद में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान जिसमें उन्होंने हिंदुत्व को हिंसक बताया है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हिंदुओं ने कब और किसके साथ हिंसा की है। जबकि हिंदू सनातन धर्म का प्रतीक है।सदैव सबका सम्मान वह सबके कल्याण की कामना करने वाला धर्म है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी से जिस संसद भवन मैं हिंदुत्व के खिलाफ बयान दिया है उसी संसद भवन में हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग करता हूं। साथ ही ऐसा नहीं करने पर लोकसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता समाप्त करने की भी मांग राजगढ़ जिले की हिंदू समाज की ओर से व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ओर से करता हूं। इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष साकेत शर्मा,जगदीश दास, अजेश यादव, तेज सिंह गुर्जर, ललित मालवीय, प्रेम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, अर्जुन राणावत के साथ ही युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं