लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की पराकाष्ठा, ईमानदारी और निष्ठा से 29 लोकसभाओं पर कमल खिलाकर देश में सर्वश्रेष्ठ प्रणाम मिला सांसद रो...
लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की पराकाष्ठा, ईमानदारी और निष्ठा से 29 लोकसभाओं पर कमल खिलाकर देश में सर्वश्रेष्ठ प्रणाम मिला सांसद रोडमल नागर
श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में सुशासन स्थापित करेगी भाजपा सरकार है- श्री गौतम टेटवाल राज्यमंत्री_
बूथ अध्यक्ष व पोलिंग एजेंट का सम्मान करेगी भाजपा- ज्ञान सिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष
संगठनत्मक कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला बैठक संपन्न_
- जिला बैठक में आगामी कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
*(राजगढ़। दिनांक 12 जून 2024)/* भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों अनुसार आगामी संगठनत्मक कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक अमली जामा पहनाने के लिए सारंगपुर के भेसवा माता मंदिर पर पार्टी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्धारित संगठनत्मक कार्यक्रमों की कार्य योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में मध्य प्रदेश सरकार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल सांसद रोड मल नगर जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में जिला बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर विधायक मोहन शर्मा अमर सिंह यादव पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई पूर्व जिला अध्यक्ष केदार काका दीपेंद्र सिंह चौहान दीपक शर्मा मंच पर उपस्थित थे। पार्टी के पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र उड़ाकर उनका स्वागत किया
भारतीय जनता पार्टी सांसद रोडमल नागर एवं राज्य मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को मिली बड़ी जीत में बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के योगदान व समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है। हाल ही में भोपाल में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में इस बात का विशेष उल्लेख हुआ है। 13 से 20 जुलाई तक होने वाले शक्ति केंद्र सम्मेलनों में सभी बूथ अध्यक्ष और पोलिंग एजेंट का सम्मान किया जाएगा। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा प्रेषित धन्यवाद पत्रक दिए जाएंगे। मंडलों की वृहद बैठक, शक्ति केंद्र सम्मेलन में बूथ नेतृत्व का सम्मान समारोह, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव, 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस, 28 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदीजी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण, 4 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम अभियान, मतदाता अभिनंदन यात्रा तथा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती व रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन पर विस्तार से जानकारी दी। जिला संगठन प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा को 80 प्रतिशत बूथों पर विजय के साथ 59 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं। अब हमारा लक्ष्य शेष 20 प्रतिशत बूथों को भी मजबूत करना है। शक्ति केंद्र सम्मेलनों में बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए, शक्ति केंद्र टोली, शक्ति केंद्र में निवासरत वर्तमान एवं पूर्व के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पार्षद आदि को आमंत्रित करें। बूथ अध्यक्ष व पोलिंग एजेंट का सम्मान करें। यह सम्मान पूरी बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख का है। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के परिश्रम और ईमानदारी का बड़ा प्रणाम है जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को लेकर हर लोकसभा में इतनी बड़ी जीत दर्ज कराई साथ ही में राजगढ़ लोकसभा मैं श्री रोडमल नागर को तीसरी बार सांसद बनाने के लिए अपने जिले के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है मैं उनका भी पहले से आभार व्यक्त करता हूं। संगठन आत्मक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बूथ को योजना अनुसार आगे की कार्य योजना के लिए मजबूत बनाकर कार्य करें ।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिनके परिश्रम से लोकसभा से लेकर के विधानसभा चुनाव तक पार्टी को प्रचंड जीत मिली संगठनत्मक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूती प्रदान करें । उन्होंने कहा श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को मजबूती प्रदान करें। सभी मंडलों में बैठक आयोजित की जाएगी उसके बाद शक्ति केंद्रों की बैठक होगी। जिसमें हम लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर संतों का सम्मान करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर देश में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। प्रधानमंत्री मोदीजी ने देश में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए 140 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य दिया है। इसमें मप्र की भाजपा सरकार ने 5.5 करोड़ पौधारोपण का संकल्प लिया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। ।बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं भारतीय जनसंघ के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी डॉक्टर अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर किया। संचालन जिला महामंत्री अमित शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया ने राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन किया एवं जिला महामंत्री रामचंद्र जलीय में बधाई प्रस्ताव का वाचन किया कार्य समिति में दोनों प्रस्ताव को धोनी मत्स्य पारित किया। क्या लोकसभा से पूर्व जिला पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान दीपेंद्र सिंह चौहान प्रभारी ने आगामी मां की बात आगामी मां की बात के बारे में कहा कि मां की बात को हर भूत स्तर पर सुनने का कार्यक्रम जिम्मेदारी से किया जावे कार्यक्रम का आभार मंडल अध्यक्ष सतीश वेद में माना। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा पदाधिकारीआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के पश्चात सभी ने मां के नाम एक पेड़ रोपित किया।
(आनन्द त्रिपाठी)जिला भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी जिला सह मीडिया प्रभारी जगदीश दासराजगढ़ मध्य प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं