आज राजगढ़ के दास कांपलेक्स में तीसरी बार लगातार सांसद बने श्री रोडमल जी नागर और मप्र शासन में मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल का सम्म...
आज राजगढ़ के दास कांपलेक्स में तीसरी बार लगातार सांसद बने श्री रोडमल जी नागर और मप्र शासन में मंत्री श्री गौतम जी टेटवाल का सम्मान भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया, इसके पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और दीनदयाल जी और मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया, सभी अतिथियों का स्वागत जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री जगदीश दास द्वारा किया गया,
मुख्य अतिथि श्री रोडमल नागर और श्री गोतम टेटवाल ने अपने संबोधन में कार्यकर्ता भाजपा की रीड की हड्डी बताया साथ ही चुनाई में भारी जीत सभी कार्यकर्ताओं की भारी मेहनत का परिणाम है साथ ही सभी अतिथियों द्वारा भाजपा की लगातार जीत पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया, इस अवसर भाजपा कार्यकर्ता श्री राजू मेवाड़े जिन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने तक पांव में चप्पल नही पहनने का संकल्प लिया था उसको आज श्री गोतम टेटवाल और श्री रोडमल नागर द्वारा चप्पल पहनाकर संकल्प पूरा किया,,,
इस कार्यक्रम का संचालन श्री साकेत शर्मा और आभार श्री मनीष जोशी द्वारा किया गया,
इस अवसर लोकसभा संयोजक श्री दीपेंद्र सिंह चौहान, श्री मनोज हाड़ा, श्री रामचंद्र जलालिया, श्री विनोद साहू, श्री शैलेश गुप्ता, श्री श्याम गुर्जर, श्री श्याम मंडलोई, श्री कैलाश मौर्य, श्री प्रहलाद सिंह पंवार, श्री मोहम्मद शफीक गामा, श्री पप्पू मकवाना, श्री आनंद त्रिपाठी, श्री केपी पंवार, श्रीमती पूजा सोंधीया, श्रीमती राजेश्वरी शर्मा, श्री संजय गुप्ता, श्री सचिन मौर्य, श्री रामबाबू गुप्ता, श्री कमल तंवर, श्री मथरालाल जाकोडिया, श्री प्रांजल खुजनेरी, श्री गट्टू बना, श्री संतोष सिंह भाटपुरा, श्री मनोज सेंगर, श्री इंदर सिंह गौड़, श्री कैसी कोसरवाल, श्री बाबूलाल वर्मा, श्री इरफान मेवाती, श्री नारायण टेलर, श्री रमेश जनोरिया श्री शिवनारायण मौर्य, श्री कैलाश सेन, श्री घनश्याम बामंगया, श्री जगदीश गौड़ आदि मौजूद थे,
कोई टिप्पणी नहीं