Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

रिक्त सीटों के विरुद्ध CLC तृतीय चरण,,,शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राजगढ में तकनीकी शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम

*रिक्त सीटों के विरुद्ध CLC तृतीय चरण* *शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राजगढ* में तकनीकी शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा संचालित डिप्लो...


*रिक्त सीटों के विरुद्ध CLC तृतीय चरण*

*शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राजगढ* में तकनीकी शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम 

1.  इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग, 
2. मैकेनिकल इंजीनियरिंग,   
3 सिविल इंजीनियरिंग और 
4 कैमिकल इंजिनियरिंग में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की काउंसलिंग प्रक्रिया दिनांक 30-09-2024 से प्रारम्भ होने जा रही है |  प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं  DTE काउंसलिंग पोर्टल पर MPOnline कियोस्क सेन्टर / स्वयं के द्वारा या संस्था में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करा कर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है|
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (प्रथम चरण):- दिनांक 30-09-2024 से 08-10-2024  रात्रि 11:30बजे तक 
संस्था में उपस्थिति:- दिनांक 07-10-2024 को प्रातः 10:30 बजे 
रिक्तियां रहने पर 08-10-2024 प्रातः 10:30 बजे से रात्रि 11: 45 तक 
Registration link : 
https://dte.mponline.gov.in/portal/services/onlinecounselling/counshomepage/home.aspx
संस्था में प्रवेश प्राप्त छात्र छात्राएं विभिन्न योजनायें का लाभ योग्यता अनुसार प्राप्त कर सकेंगे । वर्तमान में संचालित योजनाएं  जैसे कि एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप योजना इसके अंतर्गत छात्राओं को मेरिट के आधार पर 50,000/- प्रति वर्ष, दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप योजना अन्तर्गत 50,000/- प्रति वर्ष, अनाथ बालक बालिकाओं, आर्मी एवं पैरा मिलिट्री फोर्सेस में शहीद हुए जवानों के बालक बालिकाओं के लिए एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत 50,000/- प्रति वर्ष स्कॉलरशिप का लाभ पात्रता अनुसार प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त राज्य शासन की  विभिन्न  योजनाओं में से किसी एक योजना पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोहत्साहन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। किसी भी जानकारी के लिए छात्र.छात्राएं मोबाइल नंबर 7974942609, 9131541916, 9993547041 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं