Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

एसीएल लीग सीजन 3 का भव्य शुभारंभ: पहले दिन खेले गए तीन मुकाबले, आज खेले जाएंगे 4 मुकाबले

एसीएल लीग सीजन 3 का भव्य शुभारंभ: पहले दिन खेले गए तीन मुकाबले, आज खेले जाएंगे 4 मुकाबले राजगढ़। अंजनीलाल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित एसीएल ल...




एसीएल लीग सीजन 3 का भव्य शुभारंभ: पहले दिन खेले गए तीन मुकाबले, आज खेले जाएंगे 4 मुकाबले


राजगढ़। अंजनीलाल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित एसीएल लीग का तीसरा सीजन शनिवार को राजगढ़ के स्टेडियम में धूमधाम से शुरू हुआ। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसने पूरे क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया है।

: शुभारंभ समारोह में विशेष अतिथि,
टूर्नामेंट का शुभारंभ राजगढ़ के पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी एवं भाजपा के जिला  अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने किया। उनके स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹100,000 और उपविजेता टीम को ₹50,000 का नकद पुरस्कार पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी की ओर से प्रदान किया जाएगा।

*बॉक्स: पहला मुकाबला: सूफियान पैंथर वर्सेस त्रिशूल टाइगर के बीच खेला गया 
दिन का पहले मुकाबला में  दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन त्रिशूल टाइगर ने अपनी सूझबूझ और उत्कृष्ट खेल से बाज़ी मारते हुए जीत दर्ज की। इस मुकाबले में त्रिशूल टाइगर के कप्तान वसीम खान को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।

बॉक्स: *दूसरा मुकाबला: एम पी एच बनाम न्यू स्टार के बीच खेला गया,दूसरे मैच में जबरदस्त रोमांचक खेल देखने को मिला। अंततः न्यू स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया। इस मैच में न्यू स्टार के दीनू लोधी "मैन ऑफ द मैच" रहे। 

 दिन का तीसरा मुकाबला चेयर्स क्लब वर्सेस ऐ जे पावर के बीच खेला गया, दिन के आखिरी मैच में एजे पावर और चेयर्स क्लब आमने-सामने थे। लेकिन ऐ जे पावर ने बेहतरीन प्रदर्शन से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में ऐ जे पावर के राजेश वर्मा "मैन ऑफ द मैच" रहे।

 मुकाबलों पर रहेंगी सभी की निगाहें,
टूर्नामेंट के अगले कुछ दिनों में कई रोमांचक और हाई-वोल्टेज मैच दर्शकों को देखने मिलेगे। हर टीम की कोशिश रहेगी कि वह शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी की ओर अपना कदम बढ़ाए।

कोई टिप्पणी नहीं